स्वरा भास्कर ने कहा कि एक आतंकी को भेजा संसद में !
हिंदुओं पर नहीं मुसलमानों पर चलाई लाठी — स्वरा भास्कर
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के लिए दिया विवादित बयान !
ग्वालियर – एक दिवसीय बिटिया उत्सव पर ग्वालियर पहुंची बॉलीवुड एक्टर स्वरा भास्कर ने दिया विवादित बयान बिना नाम लिए सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर साधा निशाना.कहा कि हमने पिछले साल अपने संसद में एक आतंक आरोपी को भेजा है और अच्छे नम्बरों से लोकसभा चुनाव में जिता कर भेजा है,हमे एक आतंक आरोपों को विजय बनाकर संसद में भेजना एंटी नेशनल नहीं लगता हैं दरअसल स्वरा भास्कर ने दिल्ली में चल रहें दंगो को लेकर बोली स्वरा भास्कर ने यह भी कहा कि अगर में दिल्ली जाऊगी, तो मेरी सबसे बड़ी आइडेंटी होंगी की में हिन्दू हूँ,में हिन्दू हूँ तो दिल्ली पुलिस उस हाथ से लाठी नहीं मारेंगी, जिस हक से उसने एक मुसलमान पर लाठी चलाई हैं,जो हुआ हैं हम सबके सामने है देखने के लिए।
******
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ऐसे आई सुर्खियों में
प्रज्ञा सिंह ठाकुर मध्यप्रदेश के भोपाल सीहोर लोकसभा क्षेत्र की सांसद हैं, उन्हें आतंकी आरोपों के लिए गिरफ्तारी का सामना करना पड़ा, लेकिन विशेष राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा मकोका धारा के तहत आरोप छोड़ने के बाद उन्हे जमानत दे दी गई। वे तब सुर्खियों में आयीं जब सन 2008 में उन पर मालेगाँव में हुए बम विस्फोंटों में आरोपी बनाया गया था और उन्हें गिरफ्तार किया गया था। सन 2019 के प्रयागराज कुम्भ के अवसर पर उन्हें ‘भारत भक्ति अखाड़े’ का आचार्य महामण्डलेश्वर घोषित किया गया था और अब वे ‘महामण्डलेश्वर स्वामी पूर्णचेतनानन्द गिरी’ के नाम से जानी जाती हैं।

1 Comment
I’m not that much of a online reader to be honest but your sites really nice, keep it up! I’ll go ahead and bookmark your website to come back in the future. All the best