Gwalior News – ग्वालियर। ग्वालियर जिले के कमलाराजा महिला अस्पताल में एक चार पैर की बच्ची ने जन्म लिया है. जन्म के बाद जैसे ही अस्पताल(hospital)में इस बात की जानकारी लगी तो बच्ची(Baby girl) को देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ने लगी है. वही चिकित्सकों ने शारीरिक विकृति मान रहे हैं।
बताया जाता है कि ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल के बाल शिशु रोग विभाग में प्रसूता महिला आरती कुशवाहा को भर्ती किया गया था. जहां प्रसूता महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया .जन्म के बाद जब चिकित्सकों ने देखा तो बच्ची को 4 पैर थे. बताया जाता है कि चिकित्सकों ने इस अजीबोगरीब बच्ची के जन्म के बाद डॉक्टरों की टीम ने जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक के साथ बच्ची का परीक्षण किया गया. जिसमें चिकित्सकों ने पाया कि बच्ची के जन्म के दौरान उसने शारीरिक विकृति जिसके चलते भ्रूण अतिरिक्त बन गया था. चिकित्सकों ने बताया कि मेडिकल साइंस में इसको इशियोपेगस कहते हैं.Gwalior News

Gwalior News – वही बताया जाता है कि बच्ची के शरीर के नीचे भाग का अतिरिक्त विकास हो जाने के चलते 4 पैर हो गया. जिसके चलते ऐसी स्थिति निर्मित हुई है। कमलाराजा अस्पताल के बाल एवं शिशु रोग विभाग के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में बच्ची को भर्ती कराया गया है. जहां बच्ची की सतत निगरानी की जा रही है. वही बताया जाता है कि डॉक्टरों की टीम सर्जरी के माध्यम से बच्ची के अतिरिक्त दो पैर निकालने की बात कह रही है. अगर यह ऑपरेशन सफल रहा तो बच्ची पूर्ण स्वस्थ हो जाएगी.Gwalior News
also read – Singrauli news: खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंगरौली कलेक्टर के साथ की समीक्षा,बोली यह बड़ी बात

also read – Singrauli News: 25 दिन चला आंदोलन,झूक गया अदाणी प्रशासन किया वादा,नही दिलाया न्याय,फिर से शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना

