Imd Weather Forecast : राजस्थान पर एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिससे शनिवार दोपहर कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हुई (hailstorm occurred in places) है। मौसम विभाग के मुताबिक, दो से तीन दिन तक आंधी-तूफान जारी रह सकता है। हालांकि, अधिकांश जिलों में (in most districts) मौसम शुष्क रहेगा। 6-7 जून तक तेज गर्मी पड़ेगी। पारा फिर 45 डिग्री के (Mercury again at 45 degrees) आसपास पहुंचेगा।
Imd Weather Forecast :टोंक में शनिवार सुबह से शाम तक तेज गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालपुरा क्षेत्र के कई गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जिले के अन्य गांवों में भी शाम को झमाझम बारिश हुई। ग्रामीणों के अनुसार शाम के समय चौसला, चनपुरा और मोतीपुरा गांवों में नींबू के आकार के ओले गिरे। उधर, भीलवाड़ा में दिनभर तेज धूप निकलने के बाद शाम पांच बजे के बाद मौसम बदल गया। आकाश में बादल। रायपुर और आसींद में भी ओलावृष्टि हुई।
2-5 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान
झटके का असर खत्म होने के बाद ही फिर से तापमान बढ़ेगा। उमस भरी गर्मी सताएगी। अधिकतम तापमान में 2-5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। 6-7 जून को कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में 4-5 जून को कहीं-कहीं वज्रपात हो सकता है। देश के बाकी हिस्सों में मौसम मुख्य रूप से साफ रहेगा।
