Guddu Muslim shaista love : माफिया अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते थे। वह खाने-पने ,महंगी गाड़ियों सहित मुजरा देखने के भी शौकीन थे अपनी मौत से पहले वह साबरमती जेल में किसी कैदी की तरह नहीं बल्कि राजाओं की जिंदगी जी रहा था। वही शाइस्ता भी किसी महारानी से कम नहीं थी हालांकि कहते हैं कि अधिकतर अतीक अहमद के जेल में रहने से उसके संबंध गुड्डू मुस्लिम से हो गए थे।
Guddu Muslim shaista love : बता दें कि सांसद माफिया डॉन अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन को खाने पीने का बहुत शौक था। वह लकडी के चूल्हे पर बना पकवान खाना पसंद करता था। दोनों को मटन बहुत पंसद था, जिसे वह साबरमती जेल में भी होटल से हमेशा मंगाया करता था। कहा तो यह भी जाता है कि लंबे समय से अतीक अहमद जेल में था जिसके चलते गुड्डू मुस्लिम के करीब शाइस्ता परवीन आ गई। और दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करने लगे हालांकि दोनों ने अपने प्यार को परिवार सहित दुनिया से छुपाया लेकिन परिवार के ज्यादातर लोग दोनों के इस अवैध प्यार को बखूबी जानते थे। कहा तो यह भी जाता है कि दोनों अक्सर अपने अवैध धंधे के बहाने एक दूसरे से मिला करते थे और अपनी जरूरतें पूरा करते थे।
अकेली हो गई थी शाइस्ता परवीन
अतीक अहमद जब जेल चला गया तो उसका पूरा कारोबार उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन देखने लगी। इस बीच वह अकेली हो गई तो उसे भी एक मजबूत करने की जरूरत महसूस होने लगी। अतीक अहमद की कमी को पूरा करने के लिए वह एक मजबूत शख्स की तलाश में जुट गई। इस बीच काम के सिलसिले में कई बार वह गुड्डू मुस्लिम से मिली। गुड्डू मुस्लिम भी यह बखूबी समझता था कि काफी दिनों से अतीक अहमद के जेल जाने के बाद रास्ता अकेली है वह भी शाइस्ता के इस अकेलेपन को बखूबी समझता था। उसने भी अपने हाव-भाव और काम करने के तरीके से शाइस्ता के दिल में जगह बना ली। काम के सिलसिले में कई बार गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन एक दूसरे से मिलना जुलना बड़ा तो दोनों के लिए एक दूसरे के लिए प्यार उम्र पड़ा। सूत्र तो बताते हैं कि वह कई घंटे एक ही रूम पर रहा करते थे ऐसे में संभावना यह भी जताई जा रही है कि होना हो दोनों एक दूसरे पर डूब चुके थे।
गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन साथ में हुए फरार
जिस तरह से अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन फरार है। योगी की पुलिस लगातार उनकी तलाश में छापे मार कार्यवाही कर रही है लेकिन दोनों का अभी तक कोई पता नहीं। माना जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम अपने साथ शाइस्ता परवीन को भी लेकर चला गया है दोनों साथ रह रहे हैं। इसके पीछे वजह यह भी बताया जा रहा है कि शाइस्ता परवीन से अतीक अहमद अपने अवैध धंधे से जुड़े सारे राज बताया करता था। शाइस्ता भी उम्र के इस पड़ाव में है कि उसे भी अब एक मजबूत करने की जरूरत है। और वह गुड्डू मुस्लिम में वह सारी काबिलियत देख रही है जो उसके लिए सहारा बन सकता है।
जीशान ने लगाए गंभीर आरोप, योगी बाबा रहे तो गवाही दूंगा
जीशान नामक शख्स ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ सहित उसके पूरे परिवार पर गंभीर आरोप लगाया है जीशान ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू किया तो अतीक अहमद और उसका भाई और बेटों ने रंगदारी बसूला शुरु कर दिया। इसके लिए असद कालिया और अली अतीक संजय गुड्डू लगातार उस पर दबाव बना रहे थे कि वह भाई से या फिर शाइस्ता से मिलने। नहीं मिलने पर उसे अतीक अहमद के गुरु को ने ना केवल धमकाया बल्कि बंब भी देखते हुए उसे रंगदारी देने के लिए मजबूर करते रहे जीशान ने इसकी शिकायत कैरल थाना में भी किया है। जीशान ने यह भी कहा कि यदि बाबा की सरकार रही तू वह गवाही देने के लिए भी तैयार है। क्योंकि योगी जी की सरकार में यदि रंगदारी बसूलेंगे तो उसके लिए माफियाओं को योगी आदित्यनाथ के प्रकोप को झेलने के लिए तैयार रहना होगा।
सिर पर कपड़ा क्यों बांधता है अतीक
अतीक अहमद के सिर पर सफेद कपड़ा बांधने को लोग कोई मजहबी वजह या टोटका मानते थे लेकिन ऐसा नहीं था। अतीक अहमद गंजा था उसके सिर पर बाल नहीं थे उसे लगता था कि अब वह उम्र दराज हो गया है वह अपनी उम्र छुपाने के लिए अपने सर पर पगड़ी बांधने लगा अतीक अहमद जब विधायक था तो वह सिर पर कोई कपड़ा नहीं बनाता था। लेकिन जब उसके बाल झड़ने शुरू हुए तो उसने पहले टोपी लगाया और बाद में जब सांसद बना दो वह पगड़ी बांधना शुरू कर दिया उसकी पगड़ी बांधने का तरीका लोगों को पसंद आया और कुछ लोगों ने उसकी पगड़ी की तारीफ की तो वह फिर हमेशा के लिए जब घर से निकलता तो पगड़ी बात कर निकलता।Guddu Muslim shaista love :
