Limits Crossed : इंटरनेट के इस चलते समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़ कर एक दृश्य देखने को मिलता है,जिमे लोग लाइक और व्यूज के लिए काम करते है तो वही कुछ लोग टाइम पास करने के लिए तो कुछ लोगो ने इसे अपना बिजनेस बना लिया है,जो हमेशा इसमें रील्स बनाते रहते है. वो भी ऐसे की जो सोच से ऊपर के होते है,वैसे तो प्रती दिन कोई ना कोई कुछ अलग करने की कोशिश में लगा रहता है जो काफी रोमांचक होते है और पोस्ट किए जाते पर वायरल वही होते है,जो कुछ अलग करते हो जिसमे सभी के मुकाबले कुछ डिफरेंट किया गया हो वीडियो में जिसमे आप देखते होंगे की कोई डांस करता है तो कोई कॉमेडी तो कभी लड़ाई का वीडियो वायरल होता है।
मतलब की हर दिन कुछ ना कुछ देखने को मिल ही जाता है, वही आपने भी सोशल मीडिया के किसी ना किसी प्लेटफॉर्म ऐसे कई रील्स देखा होगा लेकिन इस टाइम पर जो रील्स दुनिया के सामने आ रहा है ऐसा वीडियो किसी ने नहीं देखा होगा तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे रील्स को दिखाते है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर वायरल किया जा रहा है,जिसमे अनोखा दृश्य देखा गया है। Limits Crossed
वायरल वीडियो में क्या आया नजर
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है वह आपको यह सोचने पर मजबूर कर देगा की सच में लोग क्या से क्या करते है। यह वायरल वीडियो एक लोकल ट्रेन का है जिसमें यात्रियों की भारी भीड़ दिख रही है। ट्रेन के डिब्बे में इतनी भीड़ दिख रही है, कि कोई हिल भी नहीं सकता था. सभी खड़े हो कर जा रहे रहे है इसी बीच एक महिला गेट के पास खड़ी नजर आती है.जो पीछे मुड़ कर भी नहीं देख रही है, वो अपने काम पर पूरा फोकस करती नजर आ रही है, जोकि महिला दूसरी महिला की आइब्रो बनती दिख रही है. एक शख्स ने यह नजारा देखा और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. Limits Crossed
वायरल वीडियो
आइब्रो बनाने की वीडियो काफी सुर्खिओ में है, जिस पर कई कॉमेंट लाइक मिल रहे है.वही जिस वीडियो जिसके जरिए पोस्ट किया गया है वह Bihari.broo नामक के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस आर्टिकल के तैयार होते-होते रील्स को 11 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देखा है,वही सबने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जिस पर एक कॉमेंट किया है, कि खाली बैठे भी तो थे, कुछ टाइम पास भी जरूरी है, वही दूसरे यूजर्स ने कॉमेंट किया है, कि वो दिन दूर नहीं जब नाई भी दाढ़ी बनाते हुए ट्रेन पर वीडियो आएगा। तीसरे यूजर्स ने कॉमेंट किया भीख मांगने से अच्छा है मेहनत करके खाना । चौथे यूजर्स ने कॉमेंट किया सफर भी थोड़ी कमाई भी अच्छा ही तो है,भारतिय रेल की अपनी पहचान है, वहीं एक महिला कहती है विश्वास नहीं हो रहा लेकिन अच्छा काम है।Limits Crossed
