Ajab gajab : भालू जैसे जीव को भले ही कार्टूनों में बेहद क्यूट और प्यारा दिखाया गया हो पर सच तो ये है कि वो बेहद खूंखार होते हैं. वो एक वार में इंसान की जान ले सकते हैं. भालू के हमले में अक्सर इंसानों की जान जाती है या फिर वो गंभीर रूप से घायल होते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग भालू के साथ ऐसे रह रहे हैं जैसे गाय भैंस या बकरी के साथ रहते हैं। इस वीडियो में एक दो नहीं बल्कि कई भालू, बड़े ही आराम से इंसानों के साथ पानी पीते नजर आ रहा है. वीडियो कब का और कहां का है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया।
बता दे की फेसबुक अकाउंट पर रामेश्वर मीना नमक यूज़र ने अजब गजब वीडियो पोस्ट किया है। साथी कैप्शन में लिखा कि यहां आते हैं। वायरल वीडियो में जंगली भालू आम लोगों के साथ घूमते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक नहीं बल्कि दो से अधिक भालू दिख रहा है जो इंसानों के साथ बैठकर पानी पी रहा है. वही एक शख्स बालों को नारियल खिलाने दिखाई दे रहा है। ये दोनों काला भालू है जो खतरनाक माने जाते हैं. पर हैरानी ये है कि अन्य लोगों को उस भालू से जरा भी डर नहीं लग रहा है. Ajab gajab
भालू ने साथ में किया नाश्ता
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जंगली इलाके में एक घर नजर आ रहा है और उसके बीच में एक हनुमान जी की मूर्ति बनी हुई है. यहां मुगई माता मंदिर के बाहर कई लोग मौजूद तीन भालुओं को प्रसाद खिलाने दिखाई दे रहे हैं। जबकि. शख्स भालुओं के साथ घर के भीतर जाता हैं और एक बाल्टी में पानी भर कर लाता है। और भालुओं के सामने बाल्टी रख देता है और भालुओं को अपने हाथ से खिलाता नजर आ रहा है। उनमें से एक महिला भी है. उन लोगों के साथ ही एक काला भालू भी बैठा है. Ajab gajab
एक युवक अपने हाथ से ब्रेड में मक्खन या कोई चीज लगाता दिख रहा है और फिर जब वो उसे भालू को खाने को देता है, तो भालू बड़े शौक से खा लेता है. युवक को डर ही नहीं लगा रहा है, वो अपने ही हाथ से भालू को खाना खिला रहा है. वीडियो रिकॉर्ड करने वाले लोगों को भी ये नजारा देखकर हैरानी हो रही है. वीडियो को अब तक 32000 से ज्यादा लोगों ने देखा है जबकि 455 लोगों ने कमेंट किया है। Ajab gajab
एक यूजर ने लिखा कि बहुत बहुत खुबसुरत अहसास, नमो नारायण नमो नारायण जी, स्थान कहां पर है जी, एक यूजर ने लिखा कि जय माता रानी की जय भालू महाराज जय महाकाल देव। एक यूजर ने लिखा कि जब तक बाहरी पर्यटकों से यह जगह अछूती रहेगी,तभी तक इंसानों और इन जानवरों के बीच यह मानवीय रिश्ता बने रहेगा। मेरी राय में इन जानवरों को स्पर्श नहीं करना चाहिए और न ही डराना चाहिए न जाने कब इनके अंदर का जानवर जाग जाए।Ajab gajab