Ajab Gajab : दुनिया का अनोखा गांव जहां बड़े होती ही लडकियाँ लड़कों में हो जाती हैं तब्दील,यकीन ना हो तो खुद देख लो
Ajab Gajab: The world's unique village where girls turn into boys as soon as they grow up, if you are not sure then see for yourself

Ajab Gajab : क्या आपने कभी किसी ऐसी जगह के बारे में सुना है जहां लोगों के लिंग बड़े होते ही बदल जाते हैं, डोमिनिकन रिपब्लिक में एक ऐसा गांव है जहां लड़कियां एक खास उम्र में लड़के बन जाती हैं. यही वजह है कि लोग इस गांव को शापित गांव मानते हैं. इस गांव का नाम ला सालिनास है. Ajab Gajab
भोपाल – अक्सर हमारे देश में बेटे के जन्म की दुआ की जाती है. अभी भी कई जगह ऐसे हैं जहाँ पर लड़के को लड़की से ज्यादा अटेंशन मिलता है. बेटे के जन्म पर एक अलग तरह की खुशी होती है. कभी-कभी स्थिति इतनी कठोर हो जाती है कि लोग प्रार्थना करते हैं कि उनके घर में पैदा हुई लड़की भी एक बेटा बन जाए. जरा सोचिए यदि यह बात सच हो गई तो क्या हो सकता है. Ajab Gajab
Also Read – Shahid Kapoor अपने से 13 साल छोटी इस एक्ट्रेस से कार में बनाने लगे थे शारीरिक संबंध, पूरी कार की हालत हो गई थी ऐसी

इस अजीबोगरीब स्थिति का सामना डोमिनिकन रिपब्लिक (Dominican Republic) के ला सेलिनास (La Salinas Village) विलेज नाम का एक गांव है. इधर, किशोरावस्था में लड़की लड़का बनने लगती है. ये बदलाव जैविक हैं और इस बात ने सभी को हैरान कर दिया. इस अजीब कारण से लोग मानते हैं कि ये गांव श्रापित (Cursed Village) हैं. आज तक, वैज्ञानिक यह पता नहीं लगा पाए हैं कि ऐसा क्यों इस गांव के लोंगो के साथ हो जाता है. Ajab Gajab
12 साल की उम्र में लडकियाँ लड़कों में हो जाती हैं तब्दील
ला सेलिनास गांव में, कई लड़कियां 12 साल की उम्र में लड़कों में बदलने लगती हैं। इस तरह से अपना लिंग बदलने वाले बच्चों को ‘ग्वेदोचे’ (Guevedoces)’ कहा जाता है।लडकियों के इस अजीब ‘बीमारी’ से यहां के लोग खासा परेशान में हैं। जब भी किसी के घर में कोई लड़की जन्म लेती है तो उसे इस बात की चिंता सताने लगती है कि भविष्य में उसका क्या होगा. यह गांव इस रहस्यमयी बीमारी के लिए मसहूर है और आसपास के लोग इसे बुरी नजर या फिर तन्त्र मन्त्र जादू टोना से जोडकर देखते हैं. Ajab Gajab
Also Read – Ambani, Aishwarya के प्यार में हो गए थे गिरफ्तार! दीवानगी इस कदर की हर हाल में पाना चाहते थे एक्ट्रेस को, इस वजह से नहीं हो पाई शादी

अनुवांशिकी या फिर रहस्यमयी बीमारी
यह गांव समुद्र के किनारे स्थित है और करीब 6,000 लोगों का घर है। दुनिया भर के शोधकर्ता भी इस बीमारी पर शोध कर रहे हैं। वहीं कुछ डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का कहना है कि यह एक अनुवांशिक बीमारी (genetic disease) है. स्थानीय भाषा में ऐसे बच्चों को ‘स्यूडोहर्मैफ्रोडाइट्स’ कहा जाता है. इससे लड़कियों का शरीर बदल जाता है, उनके अंग पुरुषों की तरह हो जाते हैं साथ ही उनका व्यवहार भी लड़को की तरह करने लगती हैं. आवाज भारी होने के साथ धीरे-धीरे वह एक लड़के में बदल जाता हैं. Ajab Gajab
Ajab Gajab गांव की 90 में से एक लड़की इस बीमारी से संक्रमित है. ग्रामीण अब इस समस्या से परेशान हैं और किसी भी तरह से इससे निजात पाना चाहते हैं. वहीं इसके पीछे के रहस्य का पता लगाने में शोधकर्ता लगातार जुटे हुए हैं. लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता नही मिली हैं. अब देखना होगा की आख़िरकार कब तक गावं वालो को इस अनुवांशिक बीमारी (genetic disease) से छुटकारा मिलेगा.
Also Read – Mouni Roy ने पैरेट ग्रीन आउटफिट में दिखाया सिजलिंग अवतार, तो पति भी हो गए रोमैंटिक
