Trending : बिना सिर के ही ड्यूटी पर पहुंचा Security guard, सामने आई सच्चाई तो लोगों के उड़े होश
Trending: Security guard arrived on duty without head, the truth came to the fore.

Optical illusions Trending News: रेडिट (Reddit) पर शेयर की गई तस्वीर में एक सुरक्षा गार्ड (security guard) एक बंद दुकान के सामने एक कुर्सी पर बैठा दिख रहा है. जिसमें एक सिक्योरिटी गार्ड Security guard को बिना सिर के देखा जा रहा है.
इस आधुनिक टेक्नोलॉजी में बहुत सी घटनाएँ ऐसी होती हैं जिसे देखने के बाद आदमी एक पल के लिए शाक्ड हो जाता हैं उन्हीं में से एक ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusions)टेक्नोलॉजी हैं जो किसी को भी आसानी से भ्रम में डाल सकता है और इंटरनेट पर इसकी भरमार है. हाल ही के समय में ऐसे कंटेंट सोशल मीडिया पर ज्यादा देखें जो रहे हैं, जिसे किसी का भी दिमाग चकरा जाए और पहली नजर में देखने पर उसे अपनी आंखों पर ही यकीन नहीं हो पाए.अब एक सिक्योरिटी गार्ड Security guard की एक तस्वीर (picture of a security guard) आपको और ज्यादा कंफ्यूज कर देगी. तो आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक हेडलेस सिक्योरिटी गार्ड की इस तस्वीर का सच क्या है।
शादी से 1 माह पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी Katrina Kaif! इस लुक को देख लोगों ने खड़े किये सवाल

अक्सर यह सलाह दी जाती है कि हम जो सुनते हैं उस पर विश्वास न करें बल्कि आखों देखी पर विश्वास करे । ऐसे में हमारी आंखें सच्चाई का सबूत होती हैं। कहते हैं आंखों से जो दिखता है वही सच होता है। आजकल इंसानों की तरह आंखों को भी धोखा दिया जा सकता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण सोशल मीडिया पर हाल ही में प्रकाशित एक तस्वीर से देखा जा सकता है। जहां एक दुकान के बाहर बिना सिर वाला सुरक्षा गार्ड ड्यूटी Security guard पर नजर आ रहा है.
दरअसल रेडिट (Reddit) पर शेयर की गई तस्वीर में एक सुरक्षा गार्ड (security guard) एक बंद दुकान के सामने एक कुर्सी पर बैठा दिख रहा है. वैसे तो ये काफी सामान्य सी बात है क्योंकि अक्सर घर, दुकान या ऑफिस के बाहर ड्यूटी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड Security guard बैठे नज़र आ जाते हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस फोटो में शख्स का सिर नजर नहीं आ रहा है.
https://preview.redd.it/kvu4tdskgyw81.jpg?width=291&auto=webp&s=0bdae35fefc0168af7a688d730a01fff32d6e422
क्या आपका भी दिमाग देखकर चकरा गया ? चलिये आपको बता दें कि आप अकेले नहींं हैं, जो इस तस्वीर को देखकर भ्रमित हो रहा है, तस्वीर के पीछे के रहस्य को समझने में लोगों को काफी समय लगा. बाद में पता चला कि गार्ड तो झपकी ले रहा था और इस बीच उसका सिर बहुत पीछे चला गया था.
Arjun Kapoor ने पोस्ट कीं 15 महीने के Gap वाली दो तस्वीरें, Abs देखकर मलाइका हो गई खुश

बतला दे की ड्यूटी के दौरान थकान के कारण सिक्योरिटी गार्ड Security guard बस एक झपकी ले रहा था और उसका सिर पीछे की ओर चला गया था. जिससे तस्वीर में उस सिक्योरिटी गार्ड Security guard का सिर नहीं आ पाता है और यह तस्वीर सोशल मीडिया पर हर किसी का दिमाग हिलाते नजर आ रही है.
135 बच्चों के पिता ने 37वीं बार रचाई Married,126 पोते-पोतियां समेत 28 पत्नियाँ हुई शामिल

इस पोस्ट को अब तक 11 हजार से ज्यादा अपवोट और ढेरों प्रतिक्रिया मिले हैं. तस्वीर को डरावना करार देने से लेकर तस्वीर के पीछे के रहस्य का पता लगाने तक, लोगों ने कमेंट में बहुत सारी बाते कहीं हैं.