Tree House in Udaipur – बिना आम का पेड़ काटे 40 फीट ऊंचे पेड़ पर बनाया 4 मंजिला खूबसूरत घर, रिमोट से चलती हैं सीढ़ियां
Tree House in Udaipur-storey beautiful house built on 40 feet high tree without cutting mango tree, stairs run from remote,

OMG Tree House in Udaipur : विश्वभर में झीलों के लिये प्रसिद्ध लेक सिटी उदयपुर (Udaipur) में एक इंजीनियर ने आम के एक पेड़ Tree पर चार मंजिला हाईटेक घर बनाया. यह घर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का नया केंद्र बन गया है।
Tree House in Udaipur : लोग अपने सपनों का घर बनाने के लिए पेड़ों को वेरहमी से काट रहे हैं. इससे धीरे-धीरे धरती से पेड़ों Tree की संख्या कम होते जा रहे हैं वहीं जंगल भी गायब होते जा रहे हैं… नतीजा बेतहाशा गर्मी बढ़ रही हैं तो वही दूसरी तरफ सारे पक्षी विलुप्त हो रहे हैं आगे चलकर बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. खास बात यह है कि इसके लिये पेड़ Tree की एक टहनी भी नहीं काटी गई. यह घर इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना है.आइये देखिये क्या-क्या खास है उदयपुर के इस ड्रीम हाउस में.
बता दे की यह अनोखा घर अपने शाही महलों, खूबसूरत मंदिरों और बगीचों के लिए मशहूर ‘झीलों की नगरी’ उदयपुर में बनाया गया है। इस अनोखे घोंसले को साल 2000 में कुल प्रदीप सिंह नाम के एक IIT इंजीनियर ने बनाया था। इस चार मंजिला घर में उन्होंने इसके बिना 80 साल पुराना आम का पेड़ बनाया था।टहनियों के बीच से ही रिमोट से संचालित होने वाली सीढ़ियां बनाई गई हैं.

इस अद्भुत घर के मालिक हैं केपी सिंह (KP Singh Udaipur). उनका यह ड्रीम हाउस पर्यटन नगरी उदयपुर के चित्रकूट में स्थित है.जब आप इस घर के ड्राइंग और डाइनिंग रूम में जाएंगे तो आपको वहां इसी पेड़ की टहनियों का बनाया हुआ सोफा भी नजर आयेगा.Tree

यह घर ‘Tree House’ के नाम से जाना जाता है और पूरी तरह से सुसज्जित है। आपको यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि यह जंगल में रहने वाले लोगों की तरह लकड़ी का घर होगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस घर में आज के सभी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। पर्यावरणविद् इंजीनियर कुल प्रदीप सिंह ने इस घर को बनाने के लिए एक पेड़ की एक भी डाली नहीं काटी

केपी सिंह ने अपने सपनों का यह घोंसला जमीन से 9 फीट ऊपर बनाया है। इस घर की ऊंचाई करीब 40 फीट है। आपको बता दें कि इस घर में बेहद खास तरह की सीढ़ियां हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि 4 मंजिला घर बनाने में सीमेंट का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया गया है। इस घर का निर्माण स्टील, सेलुलर और फाइबर शीट का उपयोग करके किया गया है।Tree

सबसे खास बात यह है कि यहां जब तेज हवा चलती है तो घर झूलने लगता है। केपी सिंह ने अपने सपनों का घोंसला पेड़ की डालियों के हिसाब से डिजाइन किया है।शांत नदियों के किनारे और रात के समय रेगिस्तान के ठंडे रेतीले धोरों में रहने का अपना एक अलग ही आनंद है वैसे ही आम के पेड़ पर बने इस मकान में सुकून के पल बिताना बेहद खास है. उन्होंने सोफा स्टैंड की तरह टहनी और टीवी स्टैंड की तरह टहनी का इस्तेमाल किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि घर में किचन, बाथरूम, बेडरूम, डाइनिंग हॉल और लाइब्रेरी समेत तमाम सुविधाएं हैं।Tree

इस घर में रहने का मतलब है प्रकृति की गोद में स्वच्छ सांस लेना यानी बिल्कुल ‘नेचुरल’. यही कारण है कि यह ‘ट्री हाउस’ उदयपुर में हर आम और खास का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. पेड़ पर बने इस घरौदें पेड़ टहनियों के अनुसार डिजाइन किया गया है.तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किचन, बेडरूम, लाइब्रेरी आदि से पेड़ की टहनियां निकली हैं. आम के मौसम में जब पेड़ पर फल लगते हैं, तो इसे घर के अंदर लटकते हुए देखा जा सकता है। घर में कई खिड़कियां हैं। इससे घर के अंदर बहुत सारे पक्षी रहते हैं।Tree
Physical relationship बनाने के खिलाफ बीच सड़क पर टॉपलेस होकर बैठीं ये अभिनेत्री
