trip -त्रियंबक से पशुपतिनाथ तक की साईकिल यात्रा(bike trip)करेंगे 5 बुजुर्ग दोस्त शाजापुर।अगर मन में जोश और जज्बा हो तो उम्र हमारे किसी भी कार्य में आड़े नहीं आ सकती। इस बात को त्रयम्बक निवासी(Resident of Trimbak) पांच बुजुर्ग दोस्त सही साबित कर रहे हैं।
कहानी कुछ इस तरह है कि त्रयंबक निवासी 60 वर्ष से अधिक आयु के 5 दोस्त त्रियंबक से पशुपतिनाथ नेपाल की साईकिल यात्रा पर रवाना हुए हैं।यह लोग हर दिन 100 से सवा 100 किलोमीटर की यात्रा तय करते हैं। 3000 किलोमीटर की पूरी यात्रा करीब 1 माह में पूरी होगी।
बता दें कि यात्रा में शामिल एक बुजुर्ग ने बताया कि उनके मन में बाबा पशुपतिनाथ की दर्शन के मंशा थी। उन्होंने इस यात्रा को अद्भुत और यादगार बनाने के लिए त्रयंबक से साइकिल से सवार होकर पशुपतिनाथ(Pashupatinath)जाने का मन में ठाना और साइकिल पर सवार होकर निकल पड़े.bike trip
बुजुर्ग बताते हैं कि यात्रा में शामिल पांचों व्यक्ति 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं। लेकिन उनमें युवाओं की तरह जोश है और वह हर दिन एक नई ऊर्जा के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करते हैं, और 100- सवा 100 किलोमीटर सफर तय करने के बाद रात्रि विश्राम करते हैं.trip
बुजुर्ग सायकिल यात्री युवाओं को सलाह देते हुए कहते हैं कि आज की पीढ़ी साइकिल चलाना (cycling) या पैदल घूमना ज्यादा पसंद नहीं करती। जबकि यह दोनों कार्य पर्यावरण संरक्षण के साथ ही हमारे शरीर के लिए भी काफी लाभदायक है। ऐसे में मैं युवाओं से आग्रह करूंगा कि साइकल जरूर चलाएं और पैदल यात्रा भी करें.trip