Unique wedding : 7 फेरे,मंडप,सिंदूर रस्म होगा लेकिन शादी में नहीं होगा दूल्हा, खुद से शादी करने जा रही है यह लड़की
Unique wedding : 7 rounds, mandap, vermilion ceremony but the groom will not be in marriage, this girl is going to marry herself

Unique wedding: गुजरात की रहने वाली क्षमा ने अपनी शादी के लिए पांच कसमें लिखी हैं. किसी भी अन्य होने वाली दुलहन की तरह, 24 साल की क्षमा बिंदु 11 जून को शादी की तैयारियां कर रही हैं. अपने लिए लहंगा, जूलरी खरीदी है, पार्लर भी बुक है. शादी के बाद क्षमा हनीमून पर भी जाएंगी, इसके लिए उन्होंने गोवा को चुना है जहां वह दो हफ्ते तक रहेंगी. Unique wedding
Unique wedding: वडोदरा, शादी (marriage) वो संस्था है. जिसमें बंधकर दो लोग जीवनभर साथ निभाने का वादा करते हैं. लेकिन जैसे जैसे समय बदल रहा है, शादी की अवधारणा में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. अब कई लोग शादी को लेकर अनिश्चित हो रहे हैं. वो यह फिसला नहीं कर पाते कि शादी उनके लिए सही है या नहीं शादी से विमुख होने वाले युवाओं की संख्या में भी लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. Unique wedding
Also Read – Ambani, Aishwarya के प्यार में हो गए थे गिरफ्तार! दीवानगी इस कदर की हर हाल में पाना चाहते थे एक्ट्रेस को, इस वजह से नहीं हो पाई शादी

हमेशा से ही लड़कियों को शादी के बारे में सुहाने सपने दिखाए जाते हैं. कहा जाता है कि कोई राजा आएगा और उसे अपने साथ ले जाएगा. फिर सारा जीवन उसके साथ प्यार और सुकून से गुज़रेगा. लेकिन ये सब बातें अब फिल्मी ज्यादा लगने लगी है. समय के साथ ऐसे युवाओं की भी तादाद बढ़ने लगी है जो शादी करना ही नहीं चाहते. इन्हीं में से एक हैं क्षमा बिंदु (kshma bindu).यह अविश्वसनीय लग सकता है, लेकिन फेरे से लेकर पारंपरिक अनुष्ठान करने और यहां तक कि सिंदूर पहनने तक, शादी में सब कुछ होगा लेकिन न कोई दूल्हा होगा और न कोई बड़ी मोटी बारात.
दुल्हन और दूल्हा एक लड़की ही है
वैसे तो आमतौर पर शादी दो लोगों के बीच होती है, लेकिन गुजरात के वडोदरा में होने वाली ये शादी अन्य शादियों से बिल्कुल अलग है, क्योंकि इसमें दुल्हन और दूल्हा एक लड़की ही है. वडोदरा की रहने वाली 24 वर्षीय क्षमा बिंदु 11 जून को वो खुद से शादी करने का फैसला किया है. क्षमा बिंदु अपने लिए लहंगा, जूलरी खरीदी है,पार्लर भी बुक है. वह दुलहन बनकर मंडप में बैठने को तैयार हैं.हालांकि इस खबर से हर कोई हैरान है. लेकिन क्षमा के इस फैसले के साथ उसके माता-पिता भी राजी हैं. Unique wedding

वह कभी शादी नहीं करना चाहती थी
मीडिया रिपोर्ट की माने तो TOI से बात करते हुए क्षमा ने बताया कि वह कभी शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन वह दुल्हन बनना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने खुद से शादी करने का फैसला किया. इस फैसले से पूर्व क्षमा ने ऑनलाइन रिसर्च भी किया कि भारत में किसी महिला ने खुद से शादी की है कि नहीं. हालांकि इस दौरान क्षमा को कुछ संतोषजनक परिणाम नहीं मिले. क्षमा का कहना है कि शायद मैं अपने देश में सेल्फ लव का एक उदाहरण स्थापित करने वाली पहली लड़की हूं. Unique wedding
Also Read – Video Disha Patani का नएयरपोर्ट पर दिखा अंडरबूब ,फोटोज देख फैंस बोले-पटानी पटाखा नहीं बम हैं

खुद से करती हूं प्यार इसलिए खुद से शादी’
क्षमा का ये फैसला एक तरफ जहां क्रांतिकारी है, वही आत्मप्रेम (self love) का बेहतरीण उदाहरण भी है.
निजी फर्म में काम करने वाली क्षमा ने कहा, ‘स्व-विवाह स्वयं के लिए और स्वयं के लिए बिना शर्त प्यार होने की प्रतिबद्धता है।कहा कि लोग किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करते हैं, जिससे वे प्यार करते हैं. यह आत्म-स्वीकृति का कार्य भी है। लोग किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करते हैं जिससे वे प्यार करते हैं. मैं खुद से प्यार करता हूं और इसलिए यह शादी भी खुद से कर रही हूं.’
हनीमून पर जाएंगी गोवा
मीडिया रिपोर्ट की माने तो क्षमा अपनी शादी के लिए गोत्री मंदिर चुना है और खुद के लिए पांच वचन भी लिखे हैं. मेहंदी की रस्म 9 जून को है और शादी 11 जून को शाम पांच बजे होगी. इस अनूठी शादी में शामिल होने के लिए परिजनों और दोस्तों को निमंत्रण भी भेज दिए गए हैं और जिसे भी इस बारे में पता चला वो सब आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं. शादी के बाद क्षमा हनीमून पर भी जाएंगी, इसके लिए उन्होंने गोवा को चुना है जहां वह दो हफ्ते तक रहेंगी. Unique wedding
Also Read – Shahid Kapoor अपने से 13 साल छोटी इस एक्ट्रेस से कार में बनाने लगे थे शारीरिक संबंध, पूरी कार की हालत हो गई थी ऐसी
Unique wedding: 7 फेरे,मंडप,सिंदूर रस्म होगा लेकिन शादी में नहीं होगा दूल्हा, खुद से शादी करने जा रही है यह लड़की
