India’s First: remote controlled e-bike: RattanIndia की NBFC फर्म कई सालों से ग्राहकों को EMI पर वाहन उपलब्ध करा रहीं है लेकिन समय पर EMI नहीं देने वालों से उसकी परेशानी बढ़ जाती है अब कंपनी दावा किया हैं कि इस नई टेक्नोलॉजी के इस इ-बाइक (e-bike) की EMI नहीं भरी तो कंपनी उसे Remotely रास्ते में बंद कर देगी. आइए जानते हैं कैसे काम करता है इस इ-बाइक का फीचर.
India’s First: remote controlled e-bike:बढ़ते पेट्रोल के दामों के बीच e-bike पहली पसंद बनती जा रही है, दो पहिया वाहन खरीदने वाले अधिकांश लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल यानि e-bike की तरफ ही रुख कर रहे हैं, इलेक्ट्रिक व्हीकल के बढ़ते मार्केट को देखते हुए अब इसमें रोज नए नए प्रयोग भी हो रहे हैं, भारत की पहली रिमोट से चलने वाली ई-बाइक बाजार में आने को बेकरार हैं.अब ई-बाइक ज्यादातर लोगों का भरोसा बन गई है। अगर आप भी ई-बाइक खरीदने वालों में से हैं, खासकर ईएमआई पर। यह उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है।
India’s First remote controlled e Bike: दरअसल अगर आपने अपनी इ-बाइक EMI पर खरीदी है, तो उसे Rattan India कंपनी Revolt Motors टेक्नोलॉजी की मदद से रास्ते में ही बंद कर देगी. EMI पर खरीदी गई Revolt RV सीरीज में ट्रैकिंग चिप इन्सटाल्ड होगा. उसी चिप की मदद से कंपनी इ-बाइक को पूरी तरह से बंद कर देगी.इस नई तकनीक के आने से अगर किसी ने अपनी ई-बाइक की ईएमआई नहीं चुकाई है तो कंपनी उसे रास्ते में ही बंद कर देगी।
भारत में पहली बार इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग !
ई-बाइक को बेचने के बाद भी कार निर्माता कंपनी का पूरा कंट्रोल रहेगा। अगर समय पर ईएमआई नहीं चुकाई तो कंपनी इसे अपनी सुविधा अनुसार बंद कर देगी। भारत में पहली बार इस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। दरअसल रतन इंडिया की एनबीएफसी फर्म पिछले चार साल से ग्राहकों को ईएमआई की पेशकश कर रही है। कंपनी का दावा है कि इनोवेशन के बाद लोन डिफॉल्टर्स की संख्या लगभग शून्य हो गई है। इस प्रकार, ग्राहक ई-बाइक को ईएमआई के माध्यम से सिर्फ 5,715 रुपये में घर ले जा सकते हैं।