market में मचा रही धूम, मिल रही ताबड़तोड़ बुकिंग,जबर्दस्त फीचर्स जान चौंक जाएंगे आप

There is a buzz in the market :लोगों में गाड़ियों को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा हैं.इसी कारण कंपनियां लगातार ही गाड़ियों को मार्केट में लॉन्च कर रही हैं , फ़िलहाल एक गाड़ी जिसका मार्केट में धूम मचा रहा है, और इसे लगातार खरीदा जा रहा हैं , या यूँ कह सकते हैं की ये गाड़ी ग्राहकों की पहली पसंद बन गयी हैं.market
There is a buzz in the market : तो आईये जाने उस गाड़ी के बारे में जिसकी बढ़ती पॉपुलेरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गयी हैं ,और सब इसके दीवाने हो गए हैं, भारत में एसयूवी गाड़ियों के लिए मिल रहे ताबड़तोड़ ऑर्डर ग्राहकों के बीच एसयूवी की बढ़ती पॉपुलेरिटी को दिखाता है, और यह भी बताता हैं की किस तरह यह गाड़ी मार्केट में धूम मचा रही हैं और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जैसी जबर्दस्त फीचर्स से लैस गाड़ियों की खूब बिक्री हो रही है.market
और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा हैं इसकी डिमांड देखते हुए भारत में एसयूवी के ऑर्डर में उछाल ग्राहकों के बीच एसयूवी की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है ,की इसे कितना अधिक पसंद किया जा रहा हैं, दमदार सनरूफ और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स से लैस टॉप-एंड वेरिएंट अब कार खरीदारों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं, इसी कारण से ग्राहक इसे अपनी पहली पसंद बनाये हुए हैं.market
सूत्रों के मुताबिक मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री विपणन) शशांक श्रीवास्तव के अनुसार, एसयूवी सेगमेंट में पिछले कुछ वर्षों में भारी वृद्धि देखी गई है, जो काफी अच्छा हियँ इस गाड़ी के लिए ,जिसमें एसयूवी सेगमेंट का योगदान 2021-22 में लगभग 19% से बढ़कर 40% हो गया है , जो काफी बेहतर है.market
गाड़ी की बढ़ती डिमांड हमे साफ – साफ ये इशारा कर रही हैं की कुछ सालो में इस कंपनी ने एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया हैं कार बाजार में , इनके पिछले वर्षो के जानकारी के बारे में बात करें तो इसने वित्त वर्ष में घरेलू यात्री कार बाजार में एंट्री-लेवल एसयूवी सेगमेंट सबसे बड़ा सेगमेंट बन गया है,, जो काफी काबिले तारीफ हैं और साथ ही इसकी वजह से प्रीमियम हैचबैक वर्टिकल को मुँह की खानी पड़ी है, जो बढ़ती मांग के कारण 2011 से बाजार पर हावी है ,और अपना दबदबा बनाये हुए हैं.market
मिली जानकारी के अनुसार एंट्री-लेवल SUV ने पिछले साल के 30.68 लाख वॉल्यूम के 6.52 लाख यूनिट्स का हिसाब लगाया हैं, दिलचस्प बात यह है कि पिछले 5 वर्षों में पैसेंजर कार सेगमेंट में लॉन्च किए गए ज्यादातर मॉडल कॉम्पैक्ट और मिड-लेवल एसयूवी स्पेस में थे.market
लोग अपने अलग – अलग मत देते हैं जिससे कहा जाता है कि फीचर लोडेड कारों की लोकप्रियता 2016-17 में 17 फीसदी से बढ़कर 2021-22 में 24 फीसदी हो जाएगी और भी अधिक पसंद की जाएगी , और वही इस बात को लेकर श्रीवास्तव का कहना है कि ग्राहक कई सुविधाओं और सुविधाओं से लैस हाई-एंड वेरिएंट खरीदना पसंद कर रहे हैं .
उन्हें हमेशा कुछ अलग फीचर्स चाहिए होते हैं अपनी गाड़ियों के लिए क्यूंकि वही पुरानी गाड़ियों की खासियत ग्राहकों को बोर बना देती हैं हुए ग्राहक उसे दोबारा उपयोग नहीं करना चाहते , उन्हें न्य और जबर्दस्त फीचर्स चाहिए होता हैं.,इसी कारण हाल ही में लॉन्च हुए नए ब्रीजा के टॉप वेरिएंट्स की कुल बुकिंग का 70 फीसदी हिस्सा है ,जो मार्केट में आते ही धूम मचा रही हैं.market
Also Read – Nyasa Devgan 2 लड़कों के साथ गुजार रही रातें, अजय देवगन और काजोल की बढ़ी टेंशन

Also Read – Avneet Kaur की ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में चमक रही ब्रा, जिसे देख लोग हो रहे बेकाबू

Also Read- Mallika Sherawat ने बयाँ की बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई , बोली- मैं बहुत बदचलन हैरेस और बुली हूँ आज वही लोग एक्सपोज हो गए
