Volkswagen New Car : नई दिल्ली. नई कार लॉन्च को लेकर लोगों के बीच दीवानगी तो सभी ने देखी हैं लेकिन इस बार इस कार की दीवानगी से ऊपर यानी पागलपन कहे तो गलत नहीं होगा। दरसअल कार प्रेमियों को हमने कई बार देखा है जो लांच होते ही बुक करने लगते हैं. पिछले दिनों ग्रैंड विटारा, जिम्नी या फिर एक्सयूवी 700 के लॉन्च के दौरान लोगो ने इन गाड़ियों को खूब पसंद किया था और इन कारो की बुकिंग इतनी हुई कि दो साल तक लोगों को इंतजार करना पड़ा था.कमोबेस यही स्थिति फॉक्सवैगन गोल्फ आर 333 हैच के लिमिटेड एडिशन का खुलासा होने के बाद देखने को मिला।जर्मनी में इस स्पेशल एडिशन की केवल 333 यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी.पहाड़ जैसे इंजन और फीचर्स के सभी दीवाने हो गएँ हैं.
अब इस दीवानगी को एक और कदम आगे जर्मनी में देखा गया. जब फॉक्सवैगन ने अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक गोल्फ के स्पेशल एडिशन गोल्फ आर 333 (Golf R333) को लॉन्च किया. कंपनी ने इस कार को लिमिटेड एडिशन के तौर पर बाजार में उतारा था.लेकिन लोगों ने इस कार को खूब पसंद किया लोग इस कार पर टूट कर पड़े और केवल 480 सेकेंड यानि 8 मिनट के अंदर ही इस कार की सभी यूनिट्स बिक गईं.लंबे समय तक इस लिमिटेड एडिशन का इंतजार करने वाले लोगों को इस कार से प्यार हो गया और इस कार की सभी यूनिट्स महज 480 सेकेंड्स यानी 8 मिनट में बिक गईं। अधिक आश्चर्य की बात यह है कि कार इतनी जल्दी बिक गई जब कंपनी ने इसे नियमित गोल्फ मॉडल से 50 प्रतिशत अधिक पर लॉन्च किया। जानकारी के मुताबिक फॉक्सवैगन गोल्फ का यह अब तक का सबसे महंगा वर्जन है।
कीमत आम आदमी की पहुचं से बहुत ज्यादा
Volkswagen ने गोल्फ आर 333 को जर्मनी में 76,410 यूरो यानी 67,63,534 रुपये में लॉन्च किया है। इससे पहले 2022 में लॉन्च हुए गोल्फ की कीमत 59,995 यूरो यानी 53,10,612 रुपये थी। कंपनी के उत्पाद संचार प्रमुख स्टीफन वोसविंकल का कहना है कि यह गोल्फ के लिए लोगों के प्यार को दर्शाता है। हर बार लोग केवल तुलना करके उत्पाद नहीं खरीदते हैं। वे भरोसे और विश्वास को भी महत्व देते हैं।इसका इंजन लिमिटेड-रन मॉडल गोल्फ आर के समान 333hp का पॉवर जेनरेट करता है. इसमें रेगुलर मॉडल की अपेक्षा एक नया बाहरी और इंटीरियर डिजाइन मिलेगा. Volkswagen New Car
पहाड़ जैसे इंजन के साथ आई हैचबैक
फॉक्सवैगन गोल्फ के इस स्पेशल एडिशन में कंपनी ने 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है. ये इंजन पहाड़ जैसेर 328 हॉर्स पावर जनरेट करता है. वहीं इसका पीक टॉर्क 420 एनएम का है. इस कार की खासियत इसकी टॉप स्पीड और पिकअप रहेगा. अभी तक गोल्फ में आने वाले 1.8 लीटर इंजन को बदल कर इस कार में दिया गया है.यह कार 0-100kph की स्पीड पकड़ने में केवल 4.6 सेकेंड का समय लेती है. इस कार की टॉप स्पीड 270 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें गोल्फ आर 333 लिमिटेड एडिशन के समान स्टैंडर्ड रूप से टाइटेनियम रियर साइलेंसर दिया गया है. इसमें अलॉय व्हील्स के साथ सेमी-स्लीक टायर्स दिए गए हैं.
फीचर और डिजाइन में किया गया बदलाव
कंपनी ने स्पेशल एडिशन के डिजाइन में भी बदलाव किया है। इसके फ्रंट ग्रिल और बंपर में बदलाव किया गया है। वहीं, इसकी लाइट्स भी अब पहले से बेहतर होंगी। इसके साथ ही नए अलॉय व्हील इसके लुक को बढ़ाते हैं। वहीं कई फीचर्स बिल्कुल नए होंगे। कार में पैनोरमिक सनरूफ जोड़ा गया है।इसमें हॉट हैच गोल्फ आर के समान 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें 323hp से थोड़ा बेहतर 333hp का पॉवर मिलता है.