Aashram 3 Trailer: बदनाम ‘आश्रम’ की कहानी फिर शुरु,इस बार बाबा निराला का दिखेगा कामुक अवतार
Aashram 3 Trailer: The story of the infamous 'Aashram 3' starts again, this time Baba Nirala's erotic avatar will be seen

आश्रम Aashram 3 वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई बाबा निराला के कुख्यात आश्रम की चर्चा कर रहा है.
Aashram 3 Trailer: फैंस का लंबे समय से प्रतीक्षित अंत ‘आश्रम 3’ के ट्रेलर में है। इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस ट्रेलर में न सिर्फ बाबा निराला अपने बदनाम आश्रम में नजर आ रहे हैं. उल्टे उनके फैन्स नारे लगाते नजर आए हैं. इस ट्रेलर के रिलीज होने से ये साफ हो गया है कि पहले दो सीजन की तरह ‘आश्रम Aashram 3’ भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाएगा.

एक अपमानित मठ
खास बात यह है कि इस बार ‘आश्रम Aashram 3’ के लिए कुख्यात आश्रम टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है। जिससे साफ है कि बॉबी देओल बाबा फिर से अनोखे होंगे और अपना काला काम जारी रखेंगे। इस ट्रेलर में दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए हर तरह के सीन से छेड़छाड़ की गई है.
https://www.instagram.com/tv/CdfOPMuAXrw/?utm_source=ig_web_copy_link
वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार
इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस इस वेब सीरीज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार वेब सीरीज के डायरेक्टर प्रकाश झा ने त्रिधा चौधरी के साथ-साथ बॉलीवुड की सुपर बोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता पर तंज कसा है. जिससे साफ है कि बॉबी देओल इस वेब सीरीज में फिर से बोल्ड सीन देते नजर आएंगे। यह वेब सीरीज 3 जून को रिलीज होगी। जिसे आप एमएक्स प्लेयर में देख सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/CdcvFBmgwMT/?utm_source=ig_embed&ig_rid=319efb06-c170-4a27-9f5c-8b7830747e72
धमाकेदार था टीजर डायलॉग
टीजर इस वेब सीरीज के ट्रेलर जैसा था। शॉर्ट टीजर में जहां लोगों को बाबा निराला की भक्ति में डूबा हुआ दिखाया गया है, वहीं टीजर के अंत में एक डायलॉग है जो इस वेब सीरीज का निचोड़ है। यह डायलॉग है- ‘जब आप आश्रम आते हैं तो यू-टर्न नहीं आता।’
