उई मां बहुत भारी हो – Abhishek Bachchan को गोद में बैठाने के बाद Farah Khan का ऐसा हुआ हाल
Ui Maa is too heavy - Farah Khan's condition happened after making Abhishek Bachchan sit in her lap

Ui Maa is too heavy – बॉलीवुड में बहुमुखी प्रतिभा की धनी कोरियोग्राफर, प्रोड्यूसर एवं फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ अनदेखी और मजेदार तस्वीरें शेयर की हैं. Abhishek Bachchan
ये तस्वीरें फिल्ममेकर करण जौहर के 50वें जन्मदिन की हैं. फराह खान ने इस पार्टी से दो अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें से पहली तस्वीर में फराह खान की गोद में अभिषेक बच्चन बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों ही खिलखिलाकर हंसते दिख रहे हैं. Abhishek Bachchan

फराह का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Abhishek Bachchan
उनकी इस पोस्ट पर फैंस एवं सेलिब्रिटी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं फराह के इस पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘फिर आप मुझे अपनी उम्र के लिए दोष मत देना. Abhishek Bachchan
https://www.instagram.com/p/CfOm4yAh6m5/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
उल्लेखनीय है कि अभिषेक ने फराह खान के साथ उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में साथ में काम किया था। इसके अलावा फराह ने अभिषेक की कई फिल्मों में डांस कोरियोग्राफी भी की है. फोटो को देख समझ सकते हैं कि इन दोनों ने करण जौहर के बर्थडे बैश में जमकर एन्जॉय किया होगा. Abhishek Bachchan