Actor : टीवी जगत दुनिया की जानी-मानी सुपरस्टार हिना खान फिल्म अब तक इनका सफर बड़ा ही रोमांचक रहा है इन्होंने सभी शो पर अपना 100% दिया हैं यह सोशल मीडिया से लेकर के निजी लाइफ में भी बहुत एक्टिव नजर आई हैं इन्होंने 2009 में यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल मैं कदम रख कर अपने करियर की शुरुआत की थी। वह बिग बॉस में भी खूब डटकर लड़ी था. जहां पर फैंस ने उन्हें टॉप नंबर 2 पर लाकर खड़ा कर दिया था.फैंस ने वही रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में आठवीं सीजन में हिस्सा लिया था . जिसमें वह 11 नंबर की प्रतियोगी बनी थी और hollywood मूवी में भी किया है काम। आज तक उन्होंने अपने एक्टिंग को लेकर बहुत नाम कमाया है वही उनके काफी चहिते फैंस भी हैं जो उनकी अदाओं के दीवाने हैं पर सभी को अब दुख है. जी हां सही सुना आपने हिना खान को तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज हुआ है सुन सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई वह इस बीमारी से लड़ रही हैं और यह समय है उनके लिए बहुत ही संघर्ष भरा है।
28 जून को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक शेर में अपने कैंसर डायग्नो की जानकारी दी। मीडिया रिपोर्टर की माने तो वर्तमान में मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उनके कैंसर का इलाज चल रहा है और वह इलाज के दरमियान ही अपने फैंस को कुछ बातें बता रही हैं जहां पर फैंस की आंखें नम होती नजर आए। Actor
अभिनेत्री ने दर्शको से की अपील : The actress appealed to the audience
हिना खान ने अपील में यह कहा की इस दुखद सफर में आपकी निजी अनुभव और सुझाव मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और मैं इनकी तहे दिल से इज्जत करती हूं।Actor
हिना ने कहा मैं अपने फैंस से एक जरूरी बात शेयर करना चाहूंगी की जो मेरे दिल के करीबी है मुझे मानते हैं मेरी परवाह करते हैं मुझे स्टेज थी का ब्रेस्ट कैंसर है लेकिन मैं ठीक हूं । मैं स्ट्रांग हूं और इस दिग्गज बीमारी से लड़ रही हूं डटकर इसका सामना कर रही हूं और इस बड़ी बीमारी पर काबू पाने पूरी तरह से तैयार हूं जैसे कि आप सब ने सुना मेरा इलाज शुरू हो चुका है और इससे बाहर आने का हर संभव प्रयास कर रही हूं आप सभी प्रिय से निवेदन करती हूं कि आप मेरी निजता का सम्मान करें मैं आपके प्यार और दुआ की सदआभारी रहूंगी आपकी व्यक्ति अनुभव और सुझाव बहुत मायने रखते हैं मेरे लिए ऊपर वाले के आशीर्वाद से मुझे पूर्ण विश्वास है के इस कठिन परीक्षा को मैं पास कर लूंगी और पूरी तरह से ठीक हो पाऊं.Actor