बॉलीवुड
Aishwarya Rai का खुलासा, सलमान खान से संबंध बनाने के बाद भी इस वजह से लड़कियां नहीं करती शादी !

Aishwarya Rai reveals that even after forming a relationship with Salman Khan : विश्व सुंदरी का खिताब जीत चुकी ऐश्वर्या राय आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वह फिल्मों से ना केवल दौलत और शोहरत कमाई है बल्कि इज्जत भी खूब कमाई है.
Aishwarya Raiयही वजह है कि उनकी फैंस फॉलोइंग बहुत लंबी है, और उन्हें लो बहुत प्यार और सम्मान करते हैं. हालाकी वह शादी करने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली है और शादीशुदा जीवन को इंजॉय कर रही हैं, उनकी एक बेटी आराध्या है.जिसकी वह बहुत केयर करती है.Aishwarya Rai
सलमान खान 56 साल के हो चुके हैं, लेकिन अब भी वे सिंगल हैं. सलमान ने अब तक शादी क्यों नहीं की है या क्यों वे शादी नहीं कर रहे हैं? यह सवाल उनके फैन्स के मन में अक्सर उठता रहता है.Aishwarya Rai

बता दें सलमान खान का नाम अब तक सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ के साथ जुड़ चुका है.रोमानियन मॉडल यूलिया वंतूर के साथ भी उनकी नजदीकियों की चर्चा अक्सर होती रहती है। हालांकि, कभी खुद सलमान ने अपने रिलेशनशिप की ऑफिशियल पुष्टि नहीं की.Aishwarya Rai

एक वह दौर था जब ऐश्वर्या राय और सलमान खान दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लोग तो यह भी उम्मीद कर रहे थे कि यह दोनों जल्दी शादी कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ ऐश्वर्या राय सलमान खान से दूरी बनाकर अभिषेक बच्चन के करीब पहुंच गई और उनसे शादी कर ले अब सल्लू मियां अकेले जीवन जी रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो सलमान खान का भी शक्की मिजाज के शख्स है. वह ऐश्वर्या राय पर हमेशा शक करते थे. उन्हें लगता था कि ऐश्वर्या का किसी और से भी अफेयर है. सलमान खान के शकी मिजाज और अड़ियल रवैया के चलते लड़कियां उनसे दूरी बना लेती हैं.Aishwarya Rai

Salman Khan को लेकर Aishwarya Rai ने जो खुलासा किया था. वो वाकई में चौका देने वाला था. ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की मुझे रोज मानसिक रूप से टॉर्चर करते थे . ऐसा लगता था की मै जानवर की जिंदगी जी रही हूँ. लम्बे समय तक मै अपने जख्म लोगो से छुपाती रही.
जब भी मै किसी से बात करती सलमान खान मुझे मारने लगते थे. उन्हें लगता था मै उन्हें धोखा दे रही हूँ. मेरा अफेयर किसी से चल रहा है. वो मुझे हर दिन जलील करते थे सलमान खान के दबंग रवैया के चलते यह रिश्ता टूट गया.Aishwarya Rai