Aishwarya Rai व रणबीर कपूर जब उतारने लगे एक दूसरे का कपड़ा, देखने से पहले बंद कर ले दरवाजा
When Aishwarya Rai and Ranbir Kapoor started taking off each other's clothes, close the door before seeing

विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय Aishwarya Rai अपनी खूबसूरती वह अदाकारी की दम पर आज जिस मुकाम पर है शायद ही एक आम एक्ट्रेस इस मुकाम तक पहुंच पाती है वह आज भी टॉप एक्ट्रेस जितनी फीस लेती है एक्ट्रेस, बॉलीवुड एक्ट्रेस भले ही लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर रही है लेकिन आज भी वह किसी शो में मेहमान के तौर पर नजर आई जाती है हालाकी आज वह एक बेटी की मां है और बच्चन परिवार की बहू है. Aishwarya
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती से दुनियाभर को दीवाना बना लिया है उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है आज भी वह करोड़ों लोगों की धड़कन बनी हुई है उनकी अदाकारी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है उस दौरान वो अपनी हर फिल्म के लिए फीस की डिमांड खुलकर करती थी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आज भी ऐश्वर्या राय Aishwarya Rai टॉप एक्ट्रेस से भी ज्यादा की डिंमाड करती हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो वो सिर्फ 1 मिनट के वीडियों का करोड़ रूपए चार्ज करती है. Aishwarya
Also Read – Growing distance in Amitabh Jaya : अमिताभ जया में बढ़ती दूरियां, “ऐश्वर्या रही बड़ी वजह !”

बॉलीवुड में कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने 2007 में आई फिल्म सावरिया (Saawariya) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि उनकी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. रणबीर कपूर की ख्वाहिश थी कि वो ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ काम करें और उनकी लीड हीरोइन ऐश्वर्या राय Aishwarya Rai हो हुआ भी कुछ ऐसा उनकी ये मुराद पूरी भी हुई.
जब उन्हें फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ (Ae dil hai mushkil) में ऐश्वर्या के साथ काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में रणबीर ने खुद से 9 साल बड़ी ऐश्वर्या राय के साथ जमकर इंटीमेट सीन किए थे। हालांकि, फिल्म के सीन देखकर ऐश्वर्या की सास जया बच्चन (jaya bachchan) बेहद नाराज हुई थीं.
डायरेक्टर करन जौहर (Karan johar) की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे। फिल्म में ऐश्वर्या राय ने खुद से 9 साल छोटे रणबीर कपूर के साथ एक इंटीमेट सीन्स दिए थे। जो खूब पसंद किया गया था लेकिन यह बात ऐश्वर्या राय की साथ जया बच्चन को बिल्कुल ठीक नहीं लगी.सास जया बच्चन ने बहू का नाम तो नहीं लिया लेकिन पब्लिकली कहा था कि शर्म तो अब बची नहीं है.
Also Read – Video – Disha Patani का नएयरपोर्ट पर दिखा अंडरबूब ,फोटोज देख फैंस बोले-पटानी पटाखा नहीं बम हैं

एक फिल्म समारोह में जया बच्चन ने कहा था कि आजकल की फिल्मों में तो जरा भी शर्म नहीं बची है। पहले डायरेक्टर केवल अपना आर्ट दिखाते थे लेकिन अब उन्होंने फिल्मों को अपना बिजनेस बना लिया और उसी आधार पर फिल्में बनाते हैं.कहा जाता है कि उन्होंने ऐश्वर्या Aishwarya Rai का नाम लिए बिना अपनी भड़ास निकाली थी. Aishwarya
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या राय के इन्हीं सीन्स की वजह से पूरा बच्चन परिवार उनसे नाराज हो गया था. बच्चन परिवार ने फिल्म से बहू ऐश के सीन्स हटवाने की पूरी कोशिश भी की थी लेकिन करन जौहर इसके तैयार नहीं हुए थे। ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बाद ससुरालवालों ने ऐश्वर्या को बोल्ड सीन देने से मना कर दिया था.
फिल्म की मांग के मुताबिक उन्हें रणवीर कपूर हॉट सीन देना था इस दिल में दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे को ना केवल किस करते हैं नजर आ रहे हैं बल्कि वह एक दूसरे के कपड़े भी उतार रहे हैं बताया जा रहा है कि इस दिन की वजह से बच्चन परिवार ने कहासुनी तक हो गई थी. Aishwarya
Also Read – Mouni Roy ने पैरेट ग्रीन आउटफिट में दिखाया सिजलिंग अवतार, तो पति भी हो गए रोमैंटिक
