Alia Bhatt की ‘darlings’ का धाँसू टीजर आउट, लोगों ने देखा तो कहा wow

Alia Bhatt’s ‘Darlings’ teaser out – आलिया भट्ट की ‘darlings’ का धाँसू टीजर आउट हो गया हैं. जिसे देखने के बाद लोगों के मुँह से तारीफ में wow के शब्द ही निकल रहे हैं. आलिया भट्ट ने इस फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-‘यह केवल टीज है. डार्लिंग्स असली फिल्म तो अभी बाकि हैं. Alia Bhatt
1 मिनट 40 सेकंड के इस टीजर में आलिया भट्ट कभी एक छोटी बच्ची की तरह हंसती खिलखिलाती दिखती हैं तो कभी वह सीरियस और गुस्से में,टीजर से साफ है कि आलिया के कैरक्टर में अलग-अलग कई लेयर्स हैं जो यकीनन हैरान करने वाले लग रहे हैं. Alia Bhatt
Also Read -Madhuri Dixit 54 साल की उम्र में ऐसे दिखाई लटके झटके की 24 साल की लड़की हो गयी फेल,दिखाया अपने हुस्न का जलवा

फिल्म का यह टीजर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है. 1 मिनट 40 सेकंड के इस टीजर में फिल्म की स्टोरी को मेंढक और बिच्छू की एक कहानी के जरिए बताने की कोशिश की जा रही है. टीजर में आलिया भट्ट कभी एक छोटी बच्ची की तरह हंसती नजर आ रही हैं. Alia Bhatt
तो कभी वह सीरियस और गुस्से में नजर आती हैं. टीजर से साफ है कि आलिया के कैरक्टर में अलग-अलग कई पहलू हैं जो यकीनन दंग करने वाले लग रहे हैं. टीजर में उनके साथ शेफाली शाह भी नजर आ रही हैं. टीजर से साफ है कि आलिया के कैरक्टर में अलग-अलग कई लेयर्स हैं जो यकीनन हैरान करने वाले लग रहे हैं. Alia Bhatt
मिली जानकारी के अनुसार डार्लिंग्स में माँ बेटी की कहानी दिखाई जायेगी। फिल्म में आलिया भट्ट और शेफाली शाह के अलावा विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू नजर आएंगे. इसका निर्देशन जसमीत के रीन ने किया है. जबकि गौरी खान, आलिया भट्ट और गौरव वर्मा इसे संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर इसी साल 5 अगस्त को रिलीज होगी. Alia Bhatt
