Ambani, Aishwarya के प्यार में हो गए थे गिरफ्तार! दीवानगी इस कदर की हर हाल में पाना चाहते थे एक्ट्रेस को, इस वजह से नहीं हो पाई शादी
Ambani had fallen in love with Aishwarya! The actress wanted to get such an obsession in every situation, because of this the marriage could not take place.

Ambani had fallen in love with Aishwarya – अंबानी ऐश्वर्या की प्यार में हो गए थे गिरफ्तार दीवानगी इस कदर की हर हाल में पाना चाहते थे एक्ट्रेस को, इस वजह से नहीं हो पाई शादी, Ambani Aishwarya
Ambani Aishwarya देश का सबसे अमीर परिवार मुकेश अंबानी को परिवार कहा जाता है, इनके भाई अनिल अंबानी हैं जो एक बड़े बिजनेसमैन हैं. आपको बता दें कि अनिल अंबानी के बिजनेस के साथ-साथ बॉलीवुड का भी पुराना रिश्ता है. बता दें कि इस दिग्गज बिजनेसमैन ने हिंदी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस टीना मुनीम से शादी की है.
Also Read – 40 पार Kajal बनेगी तीसरे बच्चे मां ,बेबी बम्पर के साथ नजर ऐसे दिखी एक्ट्रेस

इतना ही नहीं, अनिल अंबानी को विश्व सुंदरी की बहू और बॉलीवुड के बादशाह के घर Aishwarya Rai Bachchan का भी बेहद करीबी माना जाता है. वास्तव में, ऐश्वर्या राय अंबानी परिवार के बहुत करीब हैं. बहुत अच्छे संबंध हैं लेकिन आज हम आपको अपने लेख के बारे में बताने जा रहे हैं, यह किसी और के बारे में नहीं बल्कि Aishwarya Rai Bachchan और अनिल अंबानी की बॉन्डिंग के बारे में है. Ambani Aishwarya
जी दरअसल बता दे ऐक्ट्रेस Aishwarya Rai Bachchanऐसे कई मौकों पर अनिल अंबानी और टीना अंबानी के साथ इवेंट्स में स्वैग शेयर करती नजर आ चुकी हैं. Aishwarya Rai Bachchanको अक्सर अनिल अंबानी के साथ देखा जाता है जब भी अंबानी राजवंश में कोई कार्यक्रम होता है.अनिल अंबानी और Amitabh bachchan
की बहू Aishwarya Rai Bachchan के बीच कितना अच्छा बंधन है.
KGF 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर रॉकी भाई का जलवा बरकरार, हर दिन बढ़ रही कमाई,अमिताभ,अजय देवगन व टाइगर श्राफ फुस्स

Ambani Aishwarya आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐश्वर्या राय ही नहीं बल्कि उनके पति यानी कि Abhishek Bachchan भी अनिल अंबानी के काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं वही बता दे कि सहारा के मुखिया सुब्रत रॉय के बेटे की शादी में भी अनिल अंबानी के साथ बहू Aishwarya Rai Bachchan और अभिषेक बच्चन अपनी कार को शेयर करते हुए दिखाई दिए थे वही एक इवेंट में तो बहू Aishwarya Rai Bachchan और अनिल अंबानी बात करते हुए भी दिखाई दिए हैं यह दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं, जिसके चलते उन्हें एक साथ कई मौकों पर भी देखा जा सकता है. Ambani Aishwarya
Also Read – Rekha इसके नाम की लगाती है सिंदूर ! एक्ट्रेस ने खुद बताई सटीक वजह
