Ashram 3 के सेट पर बॉबी देओल का ऐसा है, बर्ताव, ईशा गुप्ता ने ‘बाबा निराला’ का खोला राज
This is how Bobby Deol behaves on the sets of Ashram 3, Esha Gupta reveals the secret of 'Baba Nirala'

Ashram 3 on MX Player : प्रकाश झा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज आश्रम (Web Series) 3 फिल्म रिलीज होने वाली है. इसे लोग 3 जून को एमएक्स प्लेयर में फ्री में देख व इंजॉय कर सकतें है.
आश्रम 3 (Ashram 3) में बॉबी देओल (Bobby Deol) बाबा निराला के मुख्य किरदार के रूप में दिखाई दे रहे हैं. पूरी सीरीज की कहानी बाबा निराला के इर्द-गिर्द बुनी गई है. इस सीरीज में त्रिधा चौधरी (Tridha Chaudhary), ईशा गुप्ता (Esha Gupta) और अदिति पोहनकर (Aditi Pohankar) ने ज्यादा अहम भूमिका निभाई है. सीरीज की अभिनेत्रियों ने खुलासा किया है कि सेट पर बॉबी देओल का व्यवहार कैसा था. और इसकी वजह क्या हैं.

Also Read – Video – Disha Patani का नएयरपोर्ट पर दिखा अंडरबूब ,फोटोज देख फैंस बोले-पटानी पटाखा नहीं बम हैं

अदिति पोहनकर सीरीज में पम्मी पहलवान की भूमिका निभा रही हैं. इस किरदार में वह काफी दमदार नजर आ रहे हैं. और लोंगो के दिलो को छू रही हैं. जिससे उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

अदिति पोहनकर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि बॉबी देओल ने सेट पर अदिति का काफी सपोर्ट किया था. अदिति के मुताबिक बॉबी पल भर में गंभीर माहौल को हल्का कर देंगे. जिससे काम करने में छोटा कलाकार भी सहज तरीके से अपने अभिनय कर अपना सौ फीसदी परफोर्मेंस दे पाता हैं. बॉबी देओल बहोत ही सरल अभिनेता है. Ashram

अदिति ने कहा है, कि ‘जिस तरह से सीरियस को शूट करना था लेकिन बॉबी सर ने इसको एकदम हल्का कर दिया. इस बार उसने सबके साथ ताश खेला, हमने साथ में स्ट्रीट फूड खाया, यह बहुत रोमांचक था. ऐसा भी नहीं लगा कि हम एक गंभीर सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं. और शूटिंग कब पूरी हो जाती है इसका भी पता नही चलता हैं. इनके साथ काम करने में बहुत मजा आता है. Ashram

अदिति से पहले अभिनेत्री त्रिधा चौधरी ने भी बॉबी देओल की खुलकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि बॉबी देओल काफी सपोर्टिव शक्स हैं. और छोटे कलाकारों को भी मोटिवेट करते है. Ashram
Also Read – Ambani, Aishwarya के प्यार में हो गए थे गिरफ्तार! दीवानगी इस कदर की हर हाल में पाना चाहते थे एक्ट्रेस को, इस वजह से नहीं हो पाई शादी

त्रिधा ने कहा कि बॉबी अक्सर उन्हें सीन करना सिखाते थे. त्रिधा बॉबी के मुताबिक वह अक्सर उन्हें सेट की घबराहट से बाहर निकालते थे. और किस प्रकार से कौन सा सीन कब कर सकते है इस बात को भी बॉबी त्रिधा को अच्छे से बताते थे .

एक्ट्रेस त्रिधा ने बताया कि इंटिमेट सीन की शूटिंग से पहले बॉबी ने उन्हें आइडिया दिया कि अगर वो चाहें तो पहले तकिए से सीन की रिहर्सल कर सकती हैं. त्रिधा ने वैसा ही किया. और रिहर्सल शुरु कर दिया. वह सभी इंटिमेट सीनों पर खुलकर अपने विचार रखतें हैं .
अभिनेत्री प्रणीता सेठ ने श्रृंखला में साध्वी माता की भूमिका निभाई है. प्रणिता ने कहा कि सेट पर बॉबी देओल का व्यवहार एक सज्जन जैसा था. और उनके लिए काफी प्रेरणा दायी था. Ashram