Nirahua Second Marriage With Amrapali Dubey : भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबेर की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक है.जो काफी सुर्खियो मे रहते है,फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री अक्सर फैन्स का दिल जीत लेती है। फिल्म के अलावा दोनों स्टार्स के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें भी लगातार मीडिया में आती रही हैं. रिलेशनशिप को लेकर चल रही चर्चा के बीच खबर आ रही है कि निरहुआ ने आम्रपाली दुबे से चोरी छुपे की शादि .बताया जात है की निरहुआ की पहली शादि सन 2000 मे हुई थी इनकी पत्नी का नाम मंशा देवी है,इनकी शादि आरेंज मैरिज है,वही कहा जाता है कि आदित्य यादव,अमित यादव और अदिति यादव तीन बच्चों के पिता निरहुआ ने आम्रपाली से दूसरी शादी की है। इस बात का खुलासा कर उन्होंने खुद मंजूर किया है.दुनिया के सामने इस वक्त उनका एक वीडियो भी सामने आया है,
दरअसल रिपोर्टर की माने तो दिनेश लाल यादव निरहुआ और अमरपाली दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर ने खुद अपनी शादी के बारे में खुलासा करते हुए कहा है जहां उनका वीडियो भी देखने को मिला बताया जाता है कि अमरपाली और निरहुआ दोनों ही अयोध्या भ्रमण के लिए निकले थे जहां पर इसी दौरान दोनों ने जगदगुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की। जहां पर मौजूद दोनों व्यक्तियों से गुरु जी की अच्छी खासी बात चलती है जहां पर यह साफ हो गया कि अमरपाली निरहुआ की दूसरी पत्नी है। Nirahua
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
खबर अनुसार वीडियो में भी साफ-साफ दिखाई जा रहा है कि निरहुआ रामभद्राचार्य से मिले तो अमरपाली भी उनके साथ थी जो कि उनके सामने ही बैठी थी।मेहरून साड़ी में दुल्हन सी सजी अमरपाली रामभद्राचार्य ने निरहुआ से बोला इतना बदमाश है। इसके बाद उन्होंने सामने बैठी अमरपाली की तरफ इशारा करते हुए कहा क्या यह तुम्हारी मुबोली बहन है। वहां पर निरहुआ को थोड़ा अजीब लगा तभी रामभद्राचार्य के सवाल के जवाब में मुस्कुराते हुए कहते हैं वह अब मेरी धर्मपत्नी बन गई है सिस्टर कहां रही वाही गुरु जी फिर बोलते तुमने ऐसा क्यों किया यह तो तुमने गड़बड़ कर दिया तभी एक्टर्स कहते हैं अब वह अर्धांगिनी है दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अमरपाली से बात करते हुए कहा झूठ क्यों बोलना सच बताओ गुरुजी से झूठ कभी नहीं बोलना चाहिए यह पाप होता है। Nirahua