Deepika और रणवीर के बीच बच्चे को लेकर झगड़ा ! करियर हो जायेगा खराब

Fight between Deepika and Ranveer over child! : दीपिका पादुकोड़ का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियो में आता है जिन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में काफ़ी जल्दी अपना नाम बना लिया और लोगों को अपनी ऐक्टिंग का दीवाना बना लिया.Deepika
Fight between Deepika and Ranveer over child! :बॉलीवुड की मस्तानी ने अपनी पहली फिल्म से ही लोगों के दिलो में एक अलग ही पहचान बना लिया हैं ,और इसी की वजह से आज के समय में दीपिका को हर कोई जनता हैं और इनका दीवाना हैं, इन्होने अपने दमदार अभिनय से अपने एक्टिंग का लोहा मनवा लिया हैं

इसी कारण आज के समय में बड़े से बड़ा डारेक्टर इन्हे ही अपनी फिल्मो में लेना चाहते हैं , इसके लिए इन्हे मोटी करम भी देते हैं. दीपिका फिल्म की दुनिया की बड़ी हस्ती बन गयी हैं. लेकिन इस वक्त में यह मीडिया में काफ़ी ज़्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है. जिसकी वजह और कुछ नही बल्कि दीपिका का निजी जीवन है क्योंकि हर जगह इनके और रणवीर के बच्चे की बात हो रही हैं.Deepika

रणवीर को आज के समय में किसी के भी परिचय की ज़रूरत नही है ऐसा इसलिए क्योंकि बॉलीवुड के बाजीराव ने बॉलीवुड को एक नही बल्कि कई सारी हिट फ़िल्में दी है और पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री को अपना दीवाना बनाया है , इनके अनोखे अंदाज को काफी पसंद किया जाता हैं .Deepika
यह अपने अनोखे और स्टालिश कपडे को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में छाये रहते हैं, और दमदार अभिनय से लोगों को अपना दीवना बना रखा हैं , इन्होने पहली फिल्म से ही लोगों के दिलो में अपनी खास जगह बना लिया हैं. लेकिन इस समय मीडिया में रणवीर अपनी निजी ज़िंदगी की वजह से काफ़ी ज़्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए है ऐसा इसलिए क्योंकि हालहि में इनको और इनकी मस्तानी( दीपिका )को लेकर बड़ी बात सामने आयी हैं.Deepika
दीपिका और रणबीर के बीच बच्चे को लेकर झगड़ा ! करियर हो जायेगा खराब
दीपिका और रणवीर का नाम भी बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ियों में गिना जाता है.जिन्हे सभी लोग काफी पसंद भी करते हैं इनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प हैं, हम आपको उन दिनों की बात बताने जा रहे हैं जब .रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘जयेशभाई भाई’ के प्रमोशन में बिजी थे प्रमोशन के दौरान ही इन्होने अपने बच्चे और दीपिका के बारे में बारे में भी काफी कुछ खुलासा किया था जिसे जानने के बाद आप भी सोच में पड़ जायेंगे.Deepika
रणवीर ने अपनी पहली फिल्म बैंड बाजा बारात के बारे में बात करते हुए अपने बच्चे को लेकर बात खोली
कुछ समय पहले ही एक प्रमोशनल एक्टिविटी के वक्त रणवीर से पूछा गया कि अगर वह एक बेटी के पिता होते तो अपनी बेटी का नाम क्या रखते क्या उन्होंने कोई नाम सोचा हैं और दीपिका का क्या ख्याल हैं बच्चे को लेकर ,रणवीर सिंह ने कहा, ‘मुझे अनोखे नाम बहुत दिलचस्प लगते हैं,हर नाम का एक अलग गुण होता है, कुछ नाम मजबूत होते हैं, कुछ प्यारे होते हैं और कुछ छोटे होते हैं कुछ अनोखे होते हैं.Deepika
रही बात रणवीर और दीपिका के बीच बच्चे को लेकर झगड़ा की तो फैंस का मानना हैं की हैं जब भी इनके बच्चे हो तो इन दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा तो नहीं कहेंगे ,हो सकता हैं थोड़ी बहुत बहस हो जाये की लड़का चाहिए या लड़की , या फिर नामों को लेकर भी इन दोनों के बीच खींचा – तानी हो सकती हैं , वो भी प्यार भरा., और रही बात करियर की तो , माँपिता बनने के बात थोड़ा बहुत ब्रेक तो लेना ही पड़ता हैं बच्चे के लिए ,जो दीपिका और रणवीर भी जरूर लेंगे , जिसके कारण थोड़ा असर इनके करियर पर भी पड़ सकता हैं सायद.Deepika
Also Read – Femina Miss India 2022 में मलाइका अरोड़ा ने पहनी पारदर्शी ड्रेस , यूजर्स बोलें- सस्ती केंडल जेनर

Also Read – Nyasa Devgan 2 लड़कों के साथ गुजार रही रातें, अजय देवगन और काजोल की बढ़ी टेंशन

Also Read – Avneet Kaur की ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में चमक रही ब्रा, जिसे देख लोग हो रहे बेकाबू

Also Read- Mallika Sherawat ने बयाँ की बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई , बोली- मैं बहुत बदचलन हैरेस और बुली हूँ आज वही लोग एक्सपोज हो गए
