Dhaakad Trailer: Salman Khan ने शेयर किया ‘धाकड़’ का ट्रेलर, कंगना ने दिया ऐसा जबाब
Dhaakad Trailer: Salman Khan shared the trailer of 'Dhaakad', Kangana gave such a reaction

कंगना रनौत अभिनीत ‘धाकड़’ Dhaakad Trailer बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है.Dhaakad Trailer फिल्म को सफल बनाने के लिए स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। वहीं बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने भी फिल्म का समर्थन किया है. इस लिस्ट में सुपरस्टार सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है। सलमान ने कंगना की आने वाली फिल्म के लिए टीम को बधाई दी। उन्होंने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस ट्रेलर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पूरी धाकड़ टीम को बधाई.’
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सलमान के पोस्ट का जवाब देने से नहीं हिचकिचाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अपने ही अंदाज में सलमान खान का शुक्रिया अदा किया। Dhaakad Trailer के सलमान के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने लिखा, ‘थैंक्यू माय दबंग हीरो। सोने का दिल। मैं कभी नहीं कहूंगा कि मैं इस इंडस्ट्री में अकेला हूं। पूरी धाकड़ टीम की ओर से धन्यवाद।

47 की उम्र में Karisma Kapoor ने सेक्सी अवतार दिखा कर Salman Khan को किया इम्प्रेस ,फोटो हुई वायरल

लोग इस तरह प्रतिक्रिया दे रहे हैं
सलमान खान ने Dhaakad Trailer के इस पोस्ट पर अब दोनों स्टार्स के फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। लोग कमेंट सेक्शन में एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘अरे वाह ये किया कर दिया सलमान सर ने… दिल खुश कर दिया।’ वहीं एक फैन ने लिखा, ‘भाई, आई लव यू.’ साथ ही कई यूजर्स ने इस पोस्ट में प्यार का इजहार करने वाले हार्ट इमोजी शेयर किए हैं।
Urfi Javed के नये विडियो पर मचा हंगामा, ब्रा व पैरों में लपेटा पारदर्शी कपड़ा,यूजर्स बोले-“कुछ नहीं पहना अल्लाह से डरो “

आपको बता दें कि इस फिल्म का Dhaakad Trailer हाल ही में रिलीज किया गया है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. ट्रेलर देखने के बाद दर्शक कंगना के एक्शन अवतार की तारीफ कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Cdde5lwI-wB/
कंगना फिल्म में अपने कमाल के एक्शन सीन्स से लोगों को हैरान कर रही हैं। यह पहली बार है जब कंगना इस तरह की फिल्म पर काम कर रही हैं। फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अर्जुन रामपाल नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है।