Urfi Javed Viral Video: अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों के चलते सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद इस बार-बार ऐसी हालत में स्पॉट किया गया जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने में आ गई है। वैसे उर्फी जब भी पैपराजी के सामने आती हैं कुछ न कुछ नया ही करके दिखाती हैं। वहीं, इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा नया कारनामा किया है जिसके बाद हर तरफ बस उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं। उर्फी के लेटेस्ट वीडियो ने सबका ध्यान खींच लिया है। दरअसल, इस बार उर्फी जावेद अपने कपड़ों की वजह से नहीं बल्कि नशे में लड़खड़ाते होने के चलते लाइमलाइट में हैं।
दरअसल, हाल ही में उर्फी जावेद को नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए स्पॉट किया गया है। वो शराब के नशे में धुत होकर होटल से निकलीं। उसे वक्त ऊर्फी जावेद का खुद में कंट्रोल नहीं था। उसके कदम लड़खड़ा रहे थे जहां उसकी बहन ने उर्फीको संभाला गाड़ी तक ले गई। उस वक्त वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने उर्फीका वीडियो बना लिया। उर्फी की बहन यदि उसे नहीं संभालती तो वह गिर सकती थी। इस दौरान एक मीडिया कर्मी ने यह कहते भीसुनाई दे रहा है कि आज ज्यादा पीली क्या। Urfi Javed Viral Video
शराब के नशे में ऊर्फी जावेद जब अपने वन पीस ड्रेस में अपनी कर में बैठने लगी तो उनका ड्रेस नीचे खिसक गया लेकिन इस समय ऊर्फी जावेद के साथ नजर आ रही लड़की ने ड्रेस को ठीक किया। लेकिन तब तक ऊर्फी जावेद उप्स मोमेंट की शिकार हो गई। वैसे अक्सर जब भी सेलेब्स नशे में होते हैं तो वो मीडिया को अवॉयड करते हैं और अपना चेहरा छिपाकर वहां से बचते बचाते निकलने की कोशिश करते हैं। लेकिन उर्फी बाकी सेलेब्स से बिल्कुल अलग हैं, उन्होंने खुद भी इस बात को कबूल किया कि वो इस वक्त नशे में हैं। Urfi Javed Viral Video
नशे में दिखी उर्फी
उर्फी जावेद ने बिना किसी झिझक मीडिया के सामने से जा रही थी। उसके साथ मौजूद अन्य लड़किया यह कहती नजर आ रही है कि गिर जाएंगे हम लोग प्लीज साइड हो जाइए। इस पर उर्फी स्वारी कहते हुए लड़खड़ाते नजर आ रही है। इस दौरान उर्फी ने पिंक कलर की वन पीस ड्रेस नजर आ रही है।वैसे तो नशे की हालत में देखकर लोग अक्सर सेलेब्स को ट्रोल करते हैं लेकिन उर्फी जावेद के वीडियो पर मिक्स्ड रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। Urfi Javed Viral Video
उर्फी को नशे में धुत देख क्या बोले लोग?
एक यूजर ने उर्फी को नशे की हालत में देख कहा, जिओ मस्त होकर जियो एक दिन तो सभी को मारना है, दूसरे यूज़र ने लिखा कि पैक हार्ड बन गया, एक यूजर ने लिखा कि क्या कॉन्फिडेंशियल फर्क नहीं पड़ता, एक यूजर ने लिखा जिंदगी का मजा लेते रहना चाहिए। Urfi Javed Viral Video