Ira khan ने बिकनी में पापा आमिर खान के संग काटा अपना बर्थडे केक,Bollyebood अर्धंनग्न फैशन में 1 नंबर
Ira khan cut her birthday cake in bikini with papa aamir khan, half-naked fashion in boldebood

Ira Khan Birthday celebration: बॉलीवुड ने फैशन की दुनिया में हमेशा ही नए नए ट्रेंड्स सेट किए हैं। अब आमिर खान की बेटी Ira Khan के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान अपने पापा अमीर खान समेत पूरे परिवार के साथ फैशन की दुनिया में नए ट्रेंड्स सेट किए हैं आइरा खान Ira Khan के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटोज में आयरा खान बिकिनी में अपना बर्थडे केक काट रही हैं। देखें आयरा के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज.
बर्थडे के मौके पर आइरा अपने परिवार के साथ केक काट रही हैं। वहीं, उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर के साथ भी रोमांटिक फोटो शेयर की है। इरा खान Ira Khan ने रविवार को अपने पैरेंट्स के साथ 25वां बर्थ डे सेलिब्रेट किया. केक काटने के दौरान इरा बिकनी में नजर आईं।
Read Also –Urfi Javed ने जब शर्ट का बटन खोल दिखाया अपना ब्रालेट,वीडियो देखकर हर 1 फैंस का धड़का दिल
वहीं, इरा खान Ira Khan के साथ वहां मौजूद सभी लोगों ने इस पूल टाइम को काफी एन्जवाॅय किया.आपको बता दें कि इरा ने रात 12 बजे ही अपने कुछ क्लोज फ्रेंड के साथ पेस्ट्री काट कर अपने बर्थ डे सेलिब्रेशन का आगाज कर दिया था.

बॉयफ्रेंड नुपुर के साथ शेयर की फोटो
आइरा खान Ira Khan ने इससे पहले अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ भी फोटो शेयर की थी। नुपुर एक जिम ट्रेनर हैं। आइरा और नुपुर पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं। दोनों सोशल मीडिया पर खुल्लम खुल्ला अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। नुपुर आमिर खान के भी बेहद करीब हैं। नुपुर ने भी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माय लव। आई लव यू सो मच बेब्स।’ कमेंट सेक्शन में भी फैंस दोनों पर काफी प्यार बरसा रहे हैं।
सोशल अकाउंट पर तस्वीर शेयर होने के बाद इरा के लिए बर्थडे विशेस का तांता लग गया है. इरा जल्द ही फिल्म लाइन में डेब्यू करने वाली हैं. जिसकी फिल्म की एक्ट्रेस हेजल कीच ने भी इरा Ira Khan को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.