Jacqueline Fernandez:चार्जशीट में कहा गया है कि सुकेश चंद्रशेखर ( Sukesh Chandrasekhar ) ने किस तरह पिंकी ईरानी का इस्तेमाल किया और उसके जरिए जैकलिन समेत दूसरी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ( Bollywood celebrities ) को महंगे गिफ्ट दिए. पिंकी ईरानी जैकलिन ( Pinky Irani Jacqueline ) से मिलने जैसलमेर गई थी. इस दौरान वह 30 लाख की हीरे की अंगूठी लेकर गई थी.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सुकेश चंद्रशेखर( Sukesh Chandrashekhar) के मामले में 134 पन्नों की तीसरी चार्जशीट दायर की है. इस चार्जशीट में लिखा है कि किस तरीके से सुकेश चंद्रशेखर ( Sukesh Chandrasekhar ) ने पिंकी ईरानी से दोस्ती कर सलमान खान की एक्स जैकलिन फर्नांडीस तक पहुंचा और बॉलीवुड एक्ट्रेस को 30 लाख की हीरे की अंगूठी दी थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई ये तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट है. 7 अगस्त 2021 को अदिति सिंह की शिकायत पर इस मामले में पहली FIR दर्ज की गई थी.
तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर का मायाजाल कितना पढ था अब जांच के बाद धीरे-धीरे इससे पर्दा उठता जा रहा है . दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कोर्ट के सामने 134 पेज की तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. पुलिस ने चार्जशीट में लिखा है सुकेश चंद्रशेखर चार-पांच साल पहले संजय चंद्रा के माध्यम से पहली बार पिंकी से मिला था. पिंकी को महंगे गिफ्ट देख कर उससे दोस्ती की और फिर पिंकी के माध्यम से ही बॉलीवुड की एड्रेस जैकलिन फर्नांडीस नोरा फतेही तक उसने अपनी पहुंच बनाई.इसके बदले सुकेश ने पिंकी ईरानी को भी मोटी रकम चुकाई. Jacqueline Fernandez
आदित्य सिंह की शिकायत पर जांच एजेंसियों की नजर में आया महा ठग महा ठग सुकेश के खिलाफ पहली f.i.r. स्पेशल सेल ने 7 अगस्त 2021 को आदित्य सिंह की शिकायत पर दर्ज की थी बाद में इस पूरे मामले को आर्थिक अपराध शाखा को ट्रांसफर कर दिया गया जिसके बाद से दिल्ली पुलिस ने इस महा ठग के काले कारनामों की परत दर परत सबूत इकट्ठा किए.
134 पन्नों की चार्जशीट में महा ठग की काली करतूत
पुलिस द्वारा तैयार की गई चार्जशीट में बताया गया है कि सुकेश ने पिंकी की मदद से बॉलीवुड की मशहूर हीरोइन जैकलिन के साथ-साथ नोरा फतेही दोस्ती की इनके साथ वह कई रात भी गुजारा और इन्हें महंगी गिफ्ट भी दिए. पुलिस ने बताया कि सिर्फ जैकलिन से दोस्ती कराने के लिए सुकेश ने पिंकी ईरानी को दो करोड़ रुपए का ऑफर दिया था. Jacqueline Fernandez
पिंकी को 10 करोड़ का ऑफर
महा ठग सुकेश की दोस्ती बॉलीवुड की एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस होने के कुछ ही दिनों बाद सुकेश के खिलाफ कई खबरें छपी तो जैकलिन ने सुकेश से बात करनी बंद कर दी. जिसके बाद सुकेश पिंकी को 10 करोड़ का ऑफर दिया कि यदि वह जैकलिन से मिलकर उसे विश्वास दिलायें कि उसके खिलाफ जो खबरें छप रही हैं वह गलत है.
पिंकी को भी सुकेश का यह ऑफर पसंद आया तो वह जैकलिन से मिलने जैसलमेर जा पहुंची. जहां उसने जैकलिन को सुकेश की दी हुई 30 लाख की अंगूठी गिफ्ट की, और जैकलिन को भरोसा ( Jacqueline trusts ) दिलाया कि सुकेश के खिलाफ छप रही खबरें गलत है. जिसके बाद से जैकलिन और सुकेश कि एक बार फिर बातचीत का दौर शुरू हो गया. पुलिस को जांच के दौरान यह भी जानकारी लगी की पिंकी रानी ईरानी भी फ्रॉड थी. वह खुद को कई जगह अलका कुमार बता दी थी और अपना परिचय बड़े न्यूज़ चैनलों का सीईओ भी बताती थी. Jacqueline Fernandez
सुकेश कर बैठा था जैकलीन से प्यार या फिर कुछ और
चार्जशीट के अनुसार सुकेश अपने मित्र संजय चंद्रा के जरिए पहली बार पिंकी से मिला था. जिसके बाद पिंकी से दोस्ती हुई तो उसने कहा कि वह उससे मिलने तिहाड़ जेल आए. 2021 में सुकेश ने पिंकी से कहा कि वह उसकी दोस्ती बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन से करवाएं. जिसके बाद पिंकी ने जैकलिन की मेकअप आर्टिस्ट शान से जान पहचान बढ़ाते हुए दोस्ती की .फिर व्हाट्सएप के माध्यम से शान की बात जेल में बंद सुकेश से शुरू हुई. इसके बाद सुकेश शाम को कई महंगे गिफ्ट देने लगा.
पूछताछ में पिंकी ने कई उगले राज
ईडी के जांच में ये बात सामने आई है कि किस तरीके से पिंकी ईरानी ही वह चैन थी. जिसने सुकेश चंद्रशेखर की दोस्ती बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कराई. जिसमें जैकलिन फर्नांडिस और नोरा फतेही शामिल हैं. सुकेश जब जेल में था तो उसने पिंकी के माध्यम से कई बार फोन पर जैकलिन सिर्फ बात की थी. ऐसे में उसे यह नहीं पता लगा कि सुकेश जेल में ( sukesh in jail ) हैं. इस बीच सुकेश चंद्रशेखर जेल में रहकर भी जैकलिन पर खूब पैसे खर्च किए थे. उसकी शॉपिंग से लेकर छोटे-छोटे खर्च के लिए सुकेश पानी की तरह पैसा बहा रहा था. यहां तक कि खाने और पानी की बोतले तक सुकेश चंद्रशेखर जैकलिन के घर भिजवाया था. Jacqueline Fernandez