Raveena Tandon : एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रवीना टंडन सन्डे को इस विवाद (Controversy )में फस गईं। उन पर एक बुजुर्ग (Elderly) महिला से मारपीट (Beating) का आरोप लगा है. बताया जाता है कि रवीना ने नशे (intoxication)की हालत में महिला और उसके परिवार (Family) के साथ (with) मारपीट की थी। हालांकि, मुंबई पुलिस ने इस आरोप से इनकार किया है.मुंबई पुलिस के मुतबिक (according to)यह पता चला है, की कुछ लोगों (some people) ने रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर नशे में मारपीट करने का झूठा (Liar)आरोप लगाते हुए केस दर्ज (entered) कराया गया है. बताया (told)कि बाद में जांच (Test) करते हुए पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देखने पर असली(Real) घटना का पूरा सच सामने (Front) आया जहा पर मामला (Case) मारपीट तक बात नहीं पहुंचा दोनों के बीच(between the two) कहा- सुनी हुई थी .अब इस पर कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है.
रवीना विवाद पर बोलीं पड़ी कंगना रनौत
रवीना टंडन के इस विवाद पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी और एक्ट्रेस का समर्थन किया. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “रवीना टंडन जी के साथ जो हुआ वह बहुत परेशान करने वाला बात है। अगर विपक्षी पार्टी में 5-6 लोग और होते तो उन्हें पीट-पीटकर मार डाला होता। हम इस तरह का रोड रेज विरोध करते है । लोगों को ऐसा करने पर सीख मिलनी चाहिए ।” इस प्रकार के व्यवहार के लिए विरोध करना चाहिए। हिंसक और विषाक्त व्यवहार से बचना चाहिए।की ऐसा करना सही नही है और यदि ऐसा ही चलता रहा तो काल को भारी पड़ सकता है। Raveena Tandon
क्या था माजरा ?
रवीना टंडन और उनके ड्राइवर की शनिवार रात बांद्रा में कुछ महिलाओं से बहस हो गई।जहा पर महिलाओ ने जमकर बिबाद किया बाद में महिला ने अभिनेत्री पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया। ऐसे में मुंबई पुलिस ने मिड-डे को बताया कि कार पलटने के बाद रवीना और उनके ड्राइवर की महिला से कहा सुने काफी हो गई. मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया।जिंसमे महिलाओ ने पुलिस ने बताया कि रवीना नशे में नहीं थी। पुलिस ने बताया कि रवीना भी केस दर्ज कराने गई थीं, लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। Raveena Tandon