Mallika Sherawat ने बयाँ की बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई , बोली- मैं बहुत बदचलन हैरेस और बुली हूँ आज वही लोग एक्सपोज हो गए

Mallika Sherawat told the bitter truth of Bollywood : मल्लिका शेरावत को कौन नहीं जानता जिन्होंने बॉलीवुड में अपने हॉट और सेक्सीनेस अदाओं से लोगों के दिलो पर कब्ज़ा कर रखा हैं यह अपने एक टुमको से करोड़ों कमाती हैं.
Mallika Sherawat told the bitter truth of Bollywood :जिस वजह से यह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं,अब फिल्म जगत पर्दे के पीछे की सच्चाई बताया हैं ,और अपना सारा दर्द बयां किया हैं.काफी लम्बे वक्त से फिल्म जगत में वापसी कर रही जलेबी गर्ल मल्लिका शेरावत की फिल्म RK/RKay बहुत ही जल्द पर्दे पर उतरने वाली हैं.

इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही मल्लिका ने फ़िल्मी दूनिया के बारे में बहुत सारे दंग करने वाले खुलासे किये हैं , हाल में इन्होने एक बड़े राज से पर्दा उठाया हैं की किसी तरह एक मशहूर एक्टर ने 3 बजे दरवाजा खटखटाया था.इसके आगे की सच्चाई हम आपको आगे के लेख में बताएंगे.Mallika Sherawat
बता दे की काफी टाइम के बाद मल्लिका कोई फिल्म करने जा रही हैं जो जल्द रिलीज भी होने वाली हैं , जिसको लेकर इन्होने आज तक जैसे बड़े न्यूज़ चैनल से अपनी आने वाली फिल्म के बारे में खुल कर बात की हैं , साथ ही अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ पहलुओं पर भी बात किया
मल्लिका शेरावत ने कई तरह के फिल्मो में अभिनय किया हैं और सभी किरदारों में ये फिट भी बैठती हैं ,खासतौर पर ये आईटम सॉन्ग अधिक करती हैं, लेकिन इनकी फिल्म आरके / आरके में ये 50 के दशक की अभिनेत्री की भूमिका निभा रही हैं, जो इनके किये गए आजतक के किरदारों से बिलकुल ही अलग हैं, शुरू – शुरू में रजत कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर मल्लिका बिल्कुल भी सहमत नहीं थीं.
आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान मल्लिका कहती हैं, जब मुझे इस फिल्म का ऑफर आया, तो मैं इस किरदार को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थीं. दरअसल फिल्म में जितने भी कलाकार हैं, वो सभी जहीन कहे जाते हैं. ऐसे में इतने महान एक्टर्स के बीच काम करना मेरी नर्वसनेस बढ़ा रहा था. आपको बेशक अपना बेस्ट देना होगा, वर्ना सेट पर उतने मौके नहीं मिलेंगे. मैं तो सेट पर उनसे इंटीमिडेट हो गई थीं.
मिली जानकारी के अनुसार मल्लिका ने कहा,जब मुझे इस फिल्म का ऑफर मिला तो मैं इस भूमिका को लेकर आश्वस्त नहीं थी. क्यूंकि मेरे किये गए किरदारों से यह फिल्म बिलकुल अलग हैं. दरअसल, फिल्म के सभी कलाकारों को महान कलाकार कहा जाता है.जो फ़िल्मी दुनिया के शान कहे जाते हैं.
ऐसे में इतने बड़े एक्टर्स के बीच काम करना मेरी घबराहट को बढ़ा रहा था. साथ में फ़िल्मी दुनिया में टिके रहने का गुरु मन्त्र भी दिया और कहा बेशक आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा, नहीं तो आपको सेट पर उतने मौके नहीं मिलेंगे,
वहीदा रहमान से लिया गया संदर्भ
मल्लिका ने इस फिल्म को लेकर अपने रोल के बारे में कुछ खास बातें बताई और कहा की , मैं इसमें गुलाबो का रोल प्ले कर रही हूं, जो बेहद ही सीधी साधी लड़की हैं.जिसने 50 के दशक की अभिनेत्री की भूमिका निभाई थी.किरदार के लिए मैंने वहीदा रहमान जी का संदर्भ लिया है. उनके किये गए फिल्मो को देखा और उनसे बहुत कुछ सिखा .
तब जाकर कही उनकी तरह कर पायी हूँ. मैंने उनकी कुछ फिल्में देखीं और उनकी अभिव्यक्ति, शैली को आत्मसात करने की कोशिश की, उसे अपने अंदर बसाया अब पूरी तरह से आपसे कह सकती हूँ की आप ये फिल्म जरूर देखे जो आपको बेसक पसंद आयेगी से कह सकता हूं .Mallika Sherawat. .
बता दें, मल्लिका शेरावत अपनी वापसी पर कहती हैं, मैं लगातार फिल्मों में काम कर रही हूं. पता नहीं लोग मेरे बारे में वापसी क्यों लिख रहे हैं. मैं तो यही हूं और लगातार काम करती जा रही हूं. फिर भी लोग मेरे बारे में वापसी लिखा जाता है, जिससे पढ़कर सुनकर कोफ्त होती होती है. अब जिस तरह के प्रोजेक्ट्स ऑफर होंगे, मैं उन्हीं में से सिलेक्ट कर पाऊंगी न Mallika Sherawat
मैं कहीं गयी ही नहीं तो फिल्मो में वापसी कैसी
मिली जानकारी के अनुसार आरके / आरके फिल्म से वापसी करने के बाद मल्लिका शेरावत ने कहा, मै कही नहीं गई, लगातार फिल्मों में काम कर रही हूं. लेकिन पता नहीं लोग मेरे बारे में ऐसा क्यों लिख रहे हैं की मैं काफी लम्बे वक्त से वापसी कर रही हूँ. मैं तो हर समय काम कर रही थी फिर भी लोग मेरे बारे में लिखते हैं, जिससे उन्हें गुस्सा आता है, जब मुझे स्क्रिप्ट पसंदआयेग तभी तो काम करूंगीं ना.Mallika Sherawat
बदचलन कहने वाले अब हो गए एक्सपोज
मल्लिका ने अपने सफर के बारे में बताते हुए कहा, मैं हरियाणा के एक छोटे से शहर से आती हूं, फिल्म जगत ने मुझे नाम पैसा सब कुछ दिया है.मर्डर जैसी धमाकेदार फिल्म करना फिर उसके बाद किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस में शामिल होना.
अंतरराष्ट्रीय अभिनेता जैकी चैन के साथ तस्वीरें लेना, बराक ओबामा से दो बार मिलना, आप ही सोचो कौन सी अभिनेत्री हैं जिसे ऐसे मौके मिले हैं, मैं तो अपने आप को इस विषय में भाग्यशाली मानती हूँ.Mallika Sherawat
मल्लिका ने अपनी बातों को जारी रखते हुए आगे कहा की मुझे उन लोगों से परेशानी है जिन्होंने मुझे गलत दिखाने की कोशिश की है, छद्म बुद्धिजीवियों का एक समूह था, उन्होंने मुझे परेशान किया और धमकाया, वह मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैलाता था, मुझे दुनिया के नजरो में गिरा हुआ साबित करने की पूरी कोशिश की.
उन्हीं की वजह से लोगों के बीच मेरी गलत छवि बनी,लोग सोचने लगे कि मेरा कोई चरित्र नहीं है, मैं चरित हिन् हूँ, मुझे बचलन कहा गया, जिसे सुनकर मुझे काफी दुःख पंहुचा लेकिन अब मुझे खुशी है कि उन लोगों का पर्दाफाश हो गया है. ओटीटी भी हाल के दिनों में गेम चेंजर बन गया है, जिसके चलते हम जैसी अभिनेत्रियों के लिए किरदार को अलग ही दिशा में लिखे जा रहे हैं. Mallika Sherawat
बॉलीवुड हमेशा से पुरुष प्रधान ही रहा है और हमेशा रहेगा
जलेबी गर्ल ने कहा कि फिल्म जगत हमेशा से पुरुष वर्चस्व की कला रही है, आगे भी इसी तरह चलेगा, आप इसके रोकने के लिए आवाज भी नहीं उठा सकते हैं। अभिनेत्री के तौर पर आपको अपना रास्ता खुद ही तय करना पड़ेगा मैं अब किसी से लड़ाई नहीं करना चाहती हूँ, अपनी करियर को सही दिशा देने पर ही ध्यान दे रही हूँ .Mallika Sherawat
आज अगर मेरे पास बड़े बजट की फिल्म आयी हैं तो ऐसा इसलिए है क्योंकि मैंने किसी बड़े सितारे के साथ समझौता नहीं किया है,उनके डिमाण्डो को पूरा नहीं किया, यानी अगर दूसरी अभिनेत्रियां कहती हैं कि ऐसा नहीं होता है, तो वे झूठ बोल रही हैं मैं आपको अपने साथ हुई घटना के बारे में बताती हूँ .
जब बॉलीवुड में कदम रखने के कुछ वक्त ही बिता था की सुबह के करीब तीन बजे एक बड़े महशूर स्टार मेरे दरवाजे पर दस्तक देने लगे, मैं डर भी गयी थीं हलाकि मैंने नाटक करते हुए दरवाजा नहीं खोला,ये बातें होती हैं,अभिनेत्रियों के साथ, आप इसे झुटला नहीं सकते हैं .Mallika Sherawat
मल्लिका को को चाहिए ऐसा लाइफ पार्टनर
मल्लिका ने अपने जीवन साथी और शादी के बारे में कहा कि जीवन में आपको ऐसा साथी चाहिए जो आपके काम को समझे और उससे सहमत हो आपको किसी चीज के लिए रोक – टोक ना करे, अभी तक मुझे ऐसा कोई साथी नहीं मिला है, जो मुझे पसंद आया हो मुझे ऐसे जीवनसाथी की तलाश है जो सिगरेट और शराब से कोसो दूर रहे, उसे देर रात की पार्टियां करना पसंद नहीं हो, अगर मुझे ऐसा कोई मिल जाए तो मैं तुरंत शादी करने के लिए तैयार हूं, पहले मिले तो सही, पता नहीं मेरी तलाश कब खत्म होगी.Mallika Sherawat
Also Read – Femina Miss India 2022 में मलाइका अरोड़ा ने पहनी पारदर्शी ड्रेस , यूजर्स बोलें- सस्ती केंडल जेनर

Also Read -Shehnaaz Gill Photoshoot Viral : ब्लैक ड्रेस में हद से ज्यादा हॉट अंदाज में कराया शहनाज ने फोटोशूट

Also Read – Jacqueline Fernandez शॉर्ट ड्रेस में हुई Oops Moment का शिकार, हाथ से की प्राइवेट पार्ट को ढंकने की कोशिश, शख्स ने संभाली थी सिचुएशन

Also Read – Avneet Kaur की ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में चमक रही ब्रा, जिसे देख लोग हो रहे बेकाबू

Also Read – Nyasa Devgan 2 लड़कों के साथ गुजार रही रातें, अजय देवगन और काजोल की बढ़ी टेंशन
