Miss World ने आज तक नही दिया आमिर खान को भाव ! यह रही बड़ी वजह
Miss World has not given respect to Aamir Khan till date! this is the big reason

Miss World has not given respect to Aamir Khan till date! – मिस वर्ल्ड ने आज तक नही दिया आमिर खान को भाव ! यह रही बड़ी वजह
Miss World ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai ) ऐसी शख्सियत का नाम है जिसे कौन नही जानता भारत के साथ,साथ विदेसो में भी इनकें खूबसूरती के सभी लोग कायल हैं,ऐश्वर्या राय का बॉलीवुड सफर भी काफी शानदार रहा,क्योंकि ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं औरअपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को दीवाना बना दिया है, इसी वजह से आज पूरे भारत में लोग ऐश्वर्या राय को प्यार और सम्मान देते हैं,Miss World
Miss World ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के साथ फिल्मे की हैं,,लेकिन हम आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के साथ हम दिल दे चुके सनम movie से अपने करियर की शरुआत की इसी फिल्म के दौरान दोनों में नजदीकियां भी बढ़ी दोनों को प्यार हुआ फिर आचनक किसी वजह से दोनों अलग हो गए. Miss World
बता दे कि अब दोनों के रास्ते अलग,अलग हैं और वही ऐश्वर्या राय और आमिर खान का 36 का आकड़ा है दोनों में बिल्कुल नही बनता! दोनों एक दूसरे का चेहरा तक देखना पसंद नहीं करते. लेख में आगे हम आपको ऐश्वर्या राय और आमिर खान के बारे में इस खुलासे के बारे में विस्तार से बताते हैं कि, इंडस्ट्री के mr.Professional कहे जाने वाले आमिर खान के साथ हर कोई काम करना चाहता है,तो ऐसी क्या वजह रही की ऐश्वर्या राय ने अभी तक एक भी फिल्म नही की. Miss World
Also Read – Ajay Devgan’s की बेटी न्यास इस विदेशी शख्स के साथ अनोखा रिश्ता, साया की तरह नही छोड़ता साथ, देखें तस्वीरें

सालो बाद सामने आया दोनो के बीच कि दूरियों का सच
पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई Miss World ऐश्वर्या राय को जानता है और उनसे बेहद प्यार करता है,ऐश्वर्या राय की बात करें तो उन्होंने अपने जीवन में बहुत नाम, सम्मान और पैसा कमाया है,और इसी वजह से आज ऐश्वर्या राय पूरे भारत में जानी जाती हैं,और हर कोई उन्हें बहुत पसंद करता है हाल ही में ऐश्वर्या राय को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है,कुछ सूत्रों से पता चला है कि ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं.
इतना ही नहीं, Miss World ऐश्वर्या राय और आमिर खान ने अब तक अपने बॉलीवुड सफर में एक साथ कोई फिल्म नहीं किया है,और यही एक बहुत बड़ा और प्रमुख कारण है कि इस समय मीडिया में हर जगह ऐश्वर्या राय और आमिर खान की चर्चा हो रही है,दोनों में आंकड़ा छत्तीस का है और दोनों एक दूसरे का चेहरा देखना पसंद नहीं करते हैं! आपको आगे बताया गया है कि ऐश्वर्या राय ने आज तक आमिर खान के साथ कोई फिल्म क्यों नहीं की?
Also Read – Abhishek की वजह से Aishwarya Rai की अधूरी ख्वाहिशें ? टूटते तारों को देख मांगी दुआ !

ऐश्वर्या राय और आमिर खान के बीच मे नाराज़गी कि यह है वजह
आमिर खान और ऐश्वर्या राय इन दिनों मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं,क्योंकि हाल ही में एक बात जो सामने आई है वो ये कि दोनों के बीच बातचीत कई सालों से बंद है दोनों के बीच छत्तीस का आकड़ा भी कहा जाता है आपको स्मरण होगा आमिर खान ने जूही चावला के साथ ऐसा मजाक किया था जिसके चलते दोनों ने 7 साल तक बात करना बंद कर दिया था.अनुमानितः यह माना जा रहा है कि आमिर खान ने ऐश्वर्या राय के साथ भी ऐसा ही मजाक किया होगा, जिसकी वजस से ऐश्वर्या राय आज भी नाराज हैं,फिलहाल इस बात की पुष्टि नही हो पायी है. .
Also Read – Kiara and Varun ने की सारी हदें पार तो सिद्धार्थ मल्होत्रा को आया गुस्सा! देखिये इनकी बोल्ड तस्वीरें
