Ranbir Alia Wedding Live: एक-दूजे के हुए आलिया भट्ट-रणबीर कपूर,शादी के बाद मिली लोगों को पहली झलक

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Marriage Updates : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की शादियों को लेकर पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना हुआ था. हालांकि, कल इस खबर पर मुहर लग ही गई कि हां दोनों की (Ranbir Alia Wedding) शादी हो रही है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आज यानी 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. रणबीर कपूर की बारात आज कृष्णा राज हाउस से उनके दूसरे घर वास्तु पहुंची, जहां शादी का भव्य आयोजन किया गया. इस शादी में ज्यादा लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया था. सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही इस शादी में शामिल हुए.इस दौरान करीना कपूर, करिश्मा कपूर, पूजा भट्ट, आकाश अम्बानी से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स मौजूद थे। इसके साथ ही शादी के दौरान ऋषि कपूर को भी श्रद्धांजलि दी गई थी।
आलिया भट्ट से अपनी शादी में रणबीर कपूर ने भी सिल्क फैब्रिक की शेरवानी पहनी थी, जिसमें एम्ब्रॉयडरी की गई थी। इस आउटफिट पर अनकट डायमंड कट वाले बटन थे। इसके अलावा सिल्क का ऑर्गेन्जा फैब्रिक का साफा और जरी वर्क वाली शॉल दी गई थी। मशहूर ब्रांड सब्यसाची की हेरिटेज जूलरी में ये डायमंड, एमरल्ड और कई तार वाला पर्ल नेकलेस भी शामिल है।
https://www.instagram.com/p/CcVZuRita4V/?utm_source=ig_web_copy_link
अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए आलिया लिखती हैं, ‘आज, अपने परिवार और दोस्तों से घिरे, घर पर… हमारी पसंदीदा जगह पर – जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं -वहां हमने शादी कर ली।पिछले कुछ सालों से हमने यहां कई यादें इकट्ठा की हैं, अब हम एक साथ और अधिक यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते … यादें जो प्यार, हंसी, चुप्पी, मूवी नाइट्स, झगड़े, प्रसन्नता से भरी हों। हमारे जीवन के इस महत्वपूर्ण समय में प्यार देने के लिए धन्यवाद। आपके इस प्यार की वजह से हमारा यह खास और भी खास बन गया। प्रेम, रणबीर और आलिया!आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बाद की पहली तस्वीर सामने आ गई है।
https://www.instagram.com/p/CcVXto2sydQ/?utm_source=ig_web_copy_link
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी करने के बाद मीडिया के सामने पहुंचे और यहां कैमरे के सामने पोज देते नजर आए। इस दौरान दोनों के चेहरे पर एक-दूसरे का होने और पति-पत्नी बनने की खुशी साफ झलक रही थी।इस दौरान रणबीर कपूर फ्लाइंग किस करते हुए लोगा का अभिवादन स्वीकार करते दिखे।
https://www.instagram.com/reel/CcVc6-NDuxJ/?utm_source=ig_web_copy_link
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने आधिकारिक तौर पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी के बाद की अपनी फोटोज को शेयर कर दिया है और कपल की इन तस्वीरों पर इंस्टाग्राम फैंस पोस्ट करते ही जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CcVXto2sydQ/?utm_source=ig_web_copy_link