Ranbir Kapoor – Alia Bhatt का हो जायेगा तलाक! इस शख्स ने किया दावा, पढ़िये पूरी खबर
Ranbir Kapoor - Alia Bhatt will get divorced! This person claimed, read the full news

Ranbir Kapoor will divorce Alia Bhatt within 15 Years : केआरके ने ट्वीट करके दावा किया है कि रणबीर कपूर शादी के 15 साल के अंदर ही आलिया भट्ट को तलाक दे देंगे,क्या अलिया भट्ट के टूटने वाले है. अरमान बिखर जायेंगे उनके सपने !
आलिया भट्ट को 15 साल में तलाक देंगे रणबीर कपूर: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कमाल आर खान (KRK) अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं, कुछ दिनों पहले कमाल और खान ने दावा किया था कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)और निक जोनस (Nick Jonas) का जल्द ही तलाक हो जाएगा. (Ranbir Kapoor)
Also Read – Ajay Devgan’s की बेटी न्यास इस विदेशी शख्स के साथ अनोखा रिश्ता, साया की तरह नही छोड़ता साथ, देखें तस्वीरें

जिसके बाद उन्हें इंटरनेट पर बहुत कुछ सुनना पड़ा, प्रियंका और निक के तलाक के बाद के आरके ने एक और ट्वीट किया है जिससे उन्हें फिर निंदा का सामना करना पड़ेगा. (Ranbir Kapoor)
कमाल आर खान ने अपने नवीनतम ट्वीट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के तलाक की भविष्यवाणी की कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘रणबीर कपूर 2022 के अंत तक आलिया भट्ट से शादी कर लेंगे लेकिन शादी के 15 साल के अंदर रणबीर कपूर उन्हें तलाक दे देंगे, कमाल खान के इस बयान के बाद यह खबर चर्चा का विषय बना हुआ है.
Also Read – Abhishek की वजह से Aishwarya Rai की अधूरी ख्वाहिशें ? टूटते तारों को देख मांगी दुआ !
