Ratlam: रतलाम का युवक ‘मीरा माँ’ पर बना रहा हैं प्रेरणा दायक फिल्म
Ratlam: Ratlam's youth is making an inspirational film on 'Meera Maa'

Ratlam: Ratlam’s youth is making an inspirational film on ‘Meera Maa’रतलाम, 27 जून – एडवोकेट सुनील पारिख के सुपुत्र गौरव पारिख के बारे में तारीफें अक्सर कम पड़ जाया करती हैं,दृढ़ इक्षा, दूरगामी सोच और भविष्य को आज से सौ गुना बेहतर बनाने की कामना, इन्हे बहुतों से अलग बनाती है.Ratlam
गौरव हमेशा से ही कला में रुचि लेते रहे और किसी न किसी प्रकार से विभिन्न कला मंचों से जुड़े भी रहे, इसलिए समय आने पर इन्होंने अपने सपनों को एक नया आयाम देने के लिए मुंबई की ओर प्रस्थान किया और आज सात वर्षों के कठिन परिश्रम के बाद भी टिके रहे और अब सफलता के पायदान पर खड़े नजर आ रहे हैं,फिल्म इंडस्ट्री में काम मांगने की बजाय, काम देने की राह पर चल पड़े और इन्होंने प्रोड्यूसर बनने का निर्णय लिया और फिर स्थापना हुई Ratlam.
Also Read – Mastram वेब सीरीज में एक्ट्रेस ने बोल्डनेस का लगाया तड़का अब ये लुक वायरल !

और इस तरह गौरव और उनकी टीम का अगला प्रोजेक्ट है फिल्म – ‘मीरा माँ’ जिसका शुभ मुहूर्त और पोस्टर लांच मुंबई में सफलता पूर्वक संपन्न किया जा चुका है और बहुत जल्द ही शूटिंग भी आरंभ होने वाली है। यह फिल्म आधारित है मीरा परिडा जी की जीवनी पर कि वह कैसे एक लड़के से ट्रांसजेंडर बनी और फिर कैसे सिर्फ अपने जैसे ट्रांसजेंडर्स के लिए ही नही बल्कि हर आम इंसान के हक की लड़ाई लड़ती रहीं और आज भी लड़ रहीं हैं.Ratlam
गौरतलब है कि मीरा माँ आज ओडिशा ट्रांसजेंडर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट हैं और उन्हें बेस्ट ट्रांसजेंडर ऑफ इंडिया, बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट के अलावा 400 से अधिक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं ,इतना ही नहीं इस प्रोजेक्ट के बाद अब गौरव पारिख बरसों तक रुकने वाले नहीं,बतौर प्रोड्यूसर इनके कई बड़े प्रोजेक्ट्स एक के बाद एक लाइन से लगे हुए हैं,जो बहुत जल्द अपने समक्ष होंगे.Ratlam