Salman and Kareena’s breakup : सलमान खान और कैटरीना कैफ बॉलीवुड में दौलत(Wealth) के साथ शौहरत भी खूब कमाई (earnings) इन दोनों की फिल्म 2005 में”मैंने प्यार क्यों किया’ में नजर (vision)आए थे। फिल्म हिट हो गई और (and)कैटरीना को बॉलीवुड में पहचान (Identification) मिलने लगी। जिसे लोगो ने काफी पसंद(like) किया गया था इस फिल्म के अलावा (apart from)दोनों के रिलेशनशिप की खबरें (news)भी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा में रहने लगीं.इसी बीच दोनों में काफी नजदीकियां (closeness) बढ़ी और सलमान खान का नाम एक बार फिर एक एक्ट्रेस के साथ जुड़ा और फैन्स को भाईजान के साथ कैटरीन की जोड़ी भी पसंद आने लगी. सलमान और कैटरीना को फिल्म प्रमोशन, रियलिटी शो, इंटरव्यू और कई पुरस्कार (award) समारोहों में एक साथ(with) देखा गया है। सलमान-कैटरीना ने कभी भी अपने (Our) रिश्ते के बारे में खुलकर(openly) बात नहीं की। लेकिन, उस वक्त इनका प्यार(love) किसी की नजरों से छिपा (hidden) नहीं था। यहां तक कहा गया कि दोनों (Both)शादी भी कर सकते हैं. हालांकि (Although)बाद में दोनों अलग हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के अलग होने की कई वजहें सामने आई हैं। हालांकि, दोनों के ब्रेकअप की मुख्य वजह एक किसिंग सीन बताया गया था।आइए जानते है पूरा (Complete) सच।
फिल्म न्यूयॉर्क में जॉन अब्राहम संग कैटरीना के किसिंग सीन को देख नाराज थे सलमान खान
सलमान खान बहुत गुस्से बाले व्यक्ति है जिन्हे उनके पॉजिटिव नेचर की वजह से कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं.इसके बीच फैंस थे जो इनकी एक्टिंग भी काफी किया करते थे, सलमान और कटरीना की लव स्टोरी 2005 में शुरू हुई थी. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. धीरे-धीरे वो एक-दूसरे से प्यार करने लगे और फिर इश्क के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में फैल गए, लेकिन इनके बीच एक पल ऐसा भी आया.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2009 में जब कैटरीना और जॉन की फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ रिलीज हुई तो फिल्म में जॉन और कैटरीना का किसिंग सीन देखकर सलमान खान नाराज हो गए और यहीं से दोनों के रिश्ते में दरार शुरू हो गई। यही से दोनों के बीच दूरियां शुरू हुई ,Salman and Kareena’s breakup
जॉन अब्राहम संग कैटरीना के किसिंग सीन से नाराज हो गए थे सलमान खान
सलमान खान अपने पॉजिटिव नेचर की वजह से कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं.काफी चर्चे में थे कहा जाता है कि कैटरीना से रिश्ता टूटने की वजह भी उनका यही रवैया था। जो कैटरीना को पसंद नहीं था। इसी बीच कैटरीना और जॉन की आई एक फिल्म ‘ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2009 में जब कैटरीना और जॉन की फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ रिलीज हुई तो फिल्म में जॉन और कैटरीना का किसिंग सीन देखकर सलमान खान काफी नाराज हो गए और यहीं से दोनों के रिश्ते में दरार शुरू हो गई। इसके वाद दोनों अलग -अलग रहने लगे। 2010 में कटरीना और सलमान का हुआ ब्रेकअप.Salman and Kareena’s breakup