बॉलीवुड
Sangeeta Chaudhary ने ऊपर पानी डाल दिखाई गदराई जबानी,फैंस बोले मारने का इरादा है क्या
Sangeeta Choudhary put water on top and showed sarcastic speech, the fans said what is the intention of killing

हरियाणवी डांसर्स के पुराने और नए दोनों वीडियो ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है. इसके साथ ही नए-नए डांसर भी अपने कांपने से फैन्स को पीटते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर्स के पुराने और नए दोनों वीडियो ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है. इसके साथ ही नए-नए डांसर भी अपने कांपने से फैन्स को पीटते नजर आ रहे हैं.

Read also-Aamir Khan की बेटी आइरा ने बिकिनी पहनकर केक काटा तो ट्रोलर के आ गई निशाने में अब- मुंह तोड़ दिया जवाब
सोशल मीडिया पर इन दिनों कई डांसर्स के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं संगीता चौधरी Sangeeta Chaudhary जिसने ऊपर पानी डाल दिखाई गदराई जबानी. पीछे डांस कर सभी को घायल कर दिया है.फैंस बोले मारने का इरादा है क्या
संगीता चौधरी Sangeeta Chaudhary का हरियाणवी डांस वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में हरियाणवी हसीना नीले रंग के सूट में स्टेज ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं।

संगीता चौधरी Sangeeta Chaudhary के डांस का वीडियो ईश्वर गौतम नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसमें वह बेहतरीन हैंगिंग अंदाज में कमर को हिलाते नजर आ रहे हैं।