Sanjay Dutt affair : बालीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 90 के दशक में एक तरफा राज किया। हालांकि शादी के बाद से वह बॉलीवुड से दूरी बना ली लेकिन अब इस साल फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ से कमबैक किया था। दर्शकों को ये मूवी पसंद आई। लेकिन एक बार फिर करिश्मा कपूर अपने फिल्मी सफर से ज्यादा अपने बेटे को लेकर सुर्खियों में हैं। करिश्मा कपूर के बेटे का एक वीडियो वायरल है। बेटी का बॉडी लैंग्वेज और आंखें बॉलीवुड के एक एक्ट्रेस की तरह होने के चलते वह सुर्खियों में हैं। बेटे के लुक के चलते हुए ट्रोलर्स के निशाने में आ गई।
बता दें कि करिश्मा के साथ उनके बेटे कियान कपूर (Kiaan Kapoor) का लेटेस्ट लुक देख लोगों को कई एक्टरों की कॉपी लग रही है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप देखेंगे कि कियान अपने में ही दिख रहे हैं. मतलब ये कि उन्हें कैमरे और पैपराजी से कोई फर्क नहीं पड़ता. देखने से ऐसा लगा कि कियान थोड़े इंट्रोवर्ट हैं. अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो कुछ लोग कियान की शक्ल मामा रणबीर कपूर से मिलाने लगे. वहीं कुछ लोगों को कियान में संजू बाबा की हूबहू झलक दिखाई दे रही है। लोगों का कहना है कि कियान को देख कर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की याद आ गई। ये तो संजय दत्त की कार्बन कॉपी लग रहा है। कुछ ने कहा कि संजय दत्त बचपन में ऐसे ही दिखते थे। इस वायरल वीडियो में कियान कपूर, उनकी बहन समायरा और मां करिश्मा कपूर दिख रही हैं। Sanjay Dutt affair
कियान कपूर को देखने के बाद लोगों को
संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ फिल्म की यादें फिर ताजा हो गई फिल्म में संजय दत्त के किरदार को निभाने वाले रणबीर कपूर ने खुद स्वीकार किया है कि उनके करीब 350 महिलाओं के साथ संबंध रहे हैं। कई मौका पर संजय दत्त ने भी इस बात पर सहमति जताई है कि उनका संबंध 300 से अधिक लड़कियों से रहा है। इंडस्ट्री में आने से पहले संजय दत्त की पहली गर्लफ्रेंड रूबी नाम की लड़की थी लेकिन बॉलीवुड में रॉकी (1981) से डेब्यू करने के बाद संजय का पहला अफेयर को-स्टार टीना मुनीम से हुआ था। Sanjay Dutt affair