सलमान खान को किस करके बुरी फंसी Shehnaaz Gill, यूजर्स ने किया ट्रोल्स, कहा ‘चंद दिनों में भूल गई ना सिद्धार्थ को’
Shehnaaz Gill got trapped badly by kissing Salman Khan, users trolled, saying 'I forgot Siddhartha in a few days'

दोस्तो आप Shehnaaz Gill को अच्छी तरह से पहचानते ही होंगे ।बिग बॉस में 13 साल से अपना नाम बनाया है। आजकल शहनाज गिल Shehnaaz Gill शहनाज गिल,सलमान खान खूब सुर्खियों में हैं शहनाज खान सलमान खान की ईद पार्टी में भी शामिल हुई . सलमान खान की पार्टी मे शहनाज Shehnaaz Gill शहनाज गिल,सलमान खान इन तस्वीरों में आई है ।
सलमान खान की बहन अर्पिता खान और हस्बैंड आयुष शर्मा ने अपनी घर पर ईद की पार्टी की। और .. देखा जा रहा है उन्होंने खूब इंजॉय किया है..

Read also-Divorced पुरुषों की तरफ इन 4 वजहों से आकर्षित होती लड़कियां

इस ईद पार्टी को सलमान खान और शहनाज गिल ने एक साथ होस्ट किया था। रिपोर्टर स्कोर के लिए सलमान खान और Shehnaaz Gill ने भी कई तरह के पोज दिए। पत्रकारों के लिए पोज देते हुए शहनाज गिल ने सलमान को किस किया और उन्हें गले से लगा लिया। शहनाज गिल पार्टी में बेहद खूबसूरत लग रही थी.. दोनों की ये बॉन्डिंग दर्शकों को अच्छी लग रही है.कुछ यूजर्स शहनाज गिल के लिए नेगेटिव कमेंट्स भी कर रहे हैं. और इस तरह वे फस गई यूजर्स उन्हें खूब trolls कर रहे हैं
बचाव में उतरे फैन्स
शहनाज गिल को जिस तरह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, वह फैन्स के गले नहीं उतर जा रहा है। उनके हर दुख-सुख में साथ देने वाले फैन्स अभी भी उनका बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि शहनाज गिल को लेकर ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि वह जल्द ही सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में अहम भूमिका अदा करने वाली हैं। बिग बॉस 13 के दौरान सलमान खान कई दफा साफ कह चुके थे कि शहनाज उनकी फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक हैं।
https://www.instagram.com/p/CdHAFpbh4tz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again