Urfi Javed ने 1 बार फिर बदला अपना नाम, बताई यह बड़ी वजह
Urfi Javed changed his name once again, told this big reason

Urfi Javed changed his name : उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फैंस जानना चाहते हैं कि उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग क्यों बदल दी है. एक्ट्रेस ने अब इसका असली कारण बता दिया है.
Urfi Javed changed his name: इन शब्दों के जवाब में कैमरामैन ने कहा, आप पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हैं, इस सवाल का जवाब देते हुए उर्फी ने कहा, ”वायरल होकर पैसे नही कमाए जा सकते है .इस वजह से उर्फी जावेद ने अपने नाम की (Spelling)में चेंजेस किए है.उर्फी को लगता है की नाम में थोडा परिवर्तन करने से उनको फयता होगा. (urfi jawed)
उर्फी के बयान से साफ है कि शोहरत और दौलत हासिल करने के लिए उर्फी ने अपना नाम बदल लिया है,उर्फी पहले अपना नाम Urfi लिखती थीं फिर उन्होंने Urrfi किया कुछ दिनों बाद उन्होंने Uorfi लिखना शुरू कर दिया,आपको बता दें कि उर्फी अक्सर अपनी ड्रेस और बोल्ड ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में छाई होती हैं,हाल ही में उन्होंने मोज़े से अपने लिए एक ड्रेस बनाई है. मोजे से बने कपड़े पहनने के लिए उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था,वैसे भी उर्फी जावेद का पहनावा हमेशा चर्चा का विषय बने होते है.Urfi Javed
Also Read – Ajay Devgan’s की बेटी न्यास इस विदेशी शख्स के साथ अनोखा रिश्ता, साया की तरह नही छोड़ता साथ, देखें तस्वीरें

अपनी ड्रेसिंग सेंस और विवादित बयानों के कारण में छाई हुई वाली उर्फी जावेद ने अपना नाम बदल दिया है,उर्फी ने खुद इस बात की पुष्टि की है, एक इवेंट के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं उर्फी जावेद जब कैमरामेन ने पोज देने के लिए कहा तो उर्फी जावेद ने कहा कि उन्होंने अपना नाम बदल लिया है उर्फी ने कहा कि उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग में परिवर्तन कर लिया है.Urfi Javed
बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं उर्फी जावेद
उर्फी आगे बताती हैं कि लोग चाहते हैं कि मैं मर जाऊं. हम एक क्रूर दुनिया में रहते हैं, लेकिन मैं आप लोगों को बता दूं कि आपको मेरी मौत के लिए और ज्यादा प्रार्थना करने की जरूरत है. गौरतलब है कि उर्फी लोगों के बीच बेबाकी से बयान देने के लिए जानी जाती हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.Urfi Javed
Also Read – Abhishek की वजह से Aishwarya Rai की अधूरी ख्वाहिशें ? टूटते तारों को देख मांगी दुआ !

उर्फी ने सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद जान से मारने की मिली धमकियों के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए थे. उन्होंने इसे कैप्शन के साथ शेयर किया था, ‘मैं पिछले कुछ दिनों में आए कमेंट को पोस्ट कर रही हूं!’
https://www.instagram.com/reel/CeqUYrxKCus/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
Also Read : Pregnancy के चलते Deepika Padukone की सेट पर बिगड़ी तबीयत ? ले जाना पड़ा अस्पताल
