Vidya Balan Oops Moment: विद्या बालन हाल ही में एक खास मौके पर पति के साथ साड़ी (saree) पहनकर गई थीं. ऐसे में एक आदमी (the man)ने उनकी साड़ी को ही लपेटे में ले लिया और घटना कैमरे (Incident camera) में कैद हो गई.
साड़ी का पल्लू – Vidya Balan
‘ऊ ला ला गर्ल’ जिसने इंडस्ट्री में एंटरटेनमेंट का स्टैंडर्ड बढ़ा दिया. वही विद्या बालन अब ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. आइए आपको बताते हैं पूरी घटना. दरअसल विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ एक प्री वैडिंग सेलिब्रेशन में पहुंची थी. इस खास मौके पर विद्या बालन ने एक रेड एंड ब्लू कलर की फ्लोरल साड़ी पहनकर रखी थी, तभी.Vidya Balan
किसने खींची साड़ी – Vidya Balan
एक्ट्रेस एंट्री कर रही थीं कि तभी उनके बगल से एक शख्स गुजरा और उनकी साड़ी का पल्लू भी अपने साथ ले गया. ऐसे में एकदम विद्या बालन हरकत में आ गई और अपनी साड़ी वापिस खींचती हुई दिखाई दीं. ऐसे में विद्या बालन वहीं सरेआम दोबारा साड़ी ठीक करते हुए दिखाई दीं.Vidya Balan
कमेंट सेक्शन में भड़के लोग
विद्या बालन के पति भी उस दौरान वहां मौजूद थे. उनके पति को यूजर्स ने जमकर लताड़ लगाई. एक यूजर ने लिखा कि ये कैसा हस्बैंड है मामले को कवर भी नहीं किया. दूसरे यूजर ने लिखा इस टकले को तो धो देना चाहिए था. एक यूजर ने लिखा कि ये तो बड़ा बदतमीज इंसान है, इसे वहीं पर थप्पड़ लगाने चाहिए थे.Vidya Balan
विद्या बालन के प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन जल्द ही फिल्म ‘नीयत’ में नजर आएंगी. इससे पहले वो ‘जलसा’ में भी नजर आ चुकी हैं. वेब सीरीज ‘माई’ में भी उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया. इसके अलावा उनके पास एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है जिस पर काम जोरो-शोरो से जारी है.Vidya Balan