बॉलीवुड
Thailand में हनीमून इंजॉय करने पहुंचे विग्नेश और नयनतारा, Photo Viral
Vignesh and Nayanthara arrived in Thailand to enjoy their honeymoon, Photo Viral

Vignesh and Nayanthara arrived – हाल ही में शादी के बंधन में बंधे साउथ सुपरस्टार विग्नेश शिवन और नयनतारा अपने हनीमून के लिए थाईलैंड (Thailand) पहुंचे हैं. इसकी जानकारी स्वयं विग्नेश ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है.
साथ ही विग्नेश ने अपने हनीमून डेस्टिनेशन से पत्नी नयनतारा संग अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरों को भी फैंस के साथ साझा किया है. Thailand
Also Read – Bishnoi Gang : सलमान खान ही नहीं, करण जौहर भी लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर थें, ऐसे हुआ खुलासा

सोशल मीडिया पर विग्नेश और नयनतारा की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. गौरतलब है कि साउथ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवन एक -दूसरे को छह साल तक डेट करने के बाद इसी महीने नौ जून को तमिलनाडु के ख़ूबसूरत शहर महाबलीपुरम में शादी रचाई. Thailand
Also Read – 20 की उम्र में Avneet Kaur ने बिखेरा हुस्न का जादू , ऑरेंज बिकिनी में फैन्स को किया बोल्ड

शादी में दोनों के परिवार और रिश्तेदारों के अलावा फिल्म जगत के कई सितारे भी मौजूद रहें। सोशल मीडिया पर दोनों शादी काफी चर्चा में रहीं. वहीं अब शादी के बाद दोनों अपना हनीमून इंजॉय कर रहे हैं.
Aslo Read – Kiara and Varun ने की सारी हदें पार तो सिद्धार्थ मल्होत्रा को आया गुस्सा! देखिये इनकी बोल्ड तस्वीरें
