Jio का बड़ा धमाका, सिर्फ 249 रुपये में 30GB डेटा के साथ Free में दे रहा WiFi
Jio's big bang, free WiFi with 30GB data for just Rs 249

Jio’s big bang – Reliance Jio Plans : टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए शानदार प्लान लेकर आया है.लेकिन बता दें कि ये प्लान्स JioFi 4G वॉयरलेस हॉटस्पॉट डिवाइस को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए हैं. इन प्लान्स की कीमत 249 रुपये से शुरू होकर 349 रुपये तक जाती है. इन प्लान्स से आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे, इसकी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए विस्तार से देंगे.
Jio टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो Jio अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान लेकर आई है लेकिन बता दें कि ये प्लान उन ग्राहकों के लिए हैं जो JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट डिवाइस खरीदते हैं. इन प्लान्स की कीमत 249 रुपये, 299 रुपये और 349 रुपये है. तीनों प्लान्स एक महीने की वैलिडिटी ऑफर करते हैं, आइए हम आपको इन प्लान्स से मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. लेकिन आप इस डिवाइस को घर पर भी फ्री में इंस्टॉल करके इस्तेमाल के बाद वापस कर सकते हैं, आइए बताते हैं कितने रुपये से शुरू हैं.
Also Read – Rekha इसके नाम की लगाती है सिंदूर ! एक्ट्रेस ने खुद बताई सटीक वजह

जियोफाई 249 प्लान
Jio जियो की आधिकारिक साइट के मुताबिक 249 रुपये के इस प्लान के साथ आपको 30 जीबी डेटा मिल रहा है और यह प्लान एक महीने की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है.
जियोफाई 299 प्लान
299 रुपये के इस पोस्टपेड रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहकों को कंपनी की ओर से 40 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा.
जियोफाई 349 प्लान
349 रुपये के इस प्लान के साथ आपको 50 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा और आप इस प्लान का इस्तेमाल पूरे एक महीने तक कर पाएंगे. बता दें कि तीनों प्लान्स के साथ डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाएगी.
बता दें कि ऊपर बताए गए किसी भी प्लान को चुनने वाले यूजर्स को JioFi 4G वायरलेस पोर्टेबल हॉटस्पॉट बिल्कुल फ्री लेकिन यूज और रिटर्न के आधार पर दिया जाएगा. इन पैक्स के साथ वॉयस और एसएमएस बेनफिट्स नहीं दिए जाते हैं. यह डिवाइस (नैनो) सिम को सपोर्ट करता है और 150Mbps तक की स्पीड से 5 से 6 घंटे की सर्विस देने में सक्षम है. ये वायरलेस हॉटस्पॉट एक साथ 10 डिवाइस तक कनेक्ट कर सकते हैं.
Also Read – Sapna Choudhary ने दिखाया सेक्सी अवतार, कल्लू फैंस की लचक गई कमर
