India auto sector : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कुछ इस प्रकार से आशा जताई कि भारत आने वाले अगले पांच वर्षों में दुनिया का दूसरा सबसे विशाल ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग डेस्टिनेशन बन जाएगा। बजाज ऑटो की सीएनजी से कदम से कदम मिला कर चलने वाली फ्रीडम 125 के लॉन्च के मौके पर गोदकरी ने देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर के भविष्य की एक अच्छी तस्वीर दुनिया के सांमने पेश की। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने यह बात ऐसे वक्त में बोली है जब एलन मस्क का टेस्ला भारत दौरा लगभग रद्द हो गया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला के पास भारत में निवेश करने के लिए कोई पर्याप्त राशि नहीं है।
यही वजह है जिसके चलते अब उन्होंने भारत आने की योजना को कैंसिल कर दिया है और कंपनी ने इस मामले पर भारत सरकार के अफ़सरो से हर प्रका से बाते करना छोड़ दिया है.इस वर्ष के स्टार्टिंग में गडकरी ने कहा था कि हमारे इंडिया का सपना है कि वह 2029 आने तक देश का सबसे विशाल वाहन निर्माता के नाम से जाना जाए देश ।
तब तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे से विशाल अर्थव्यवस्था बन जाएगा। साथो -साथो ही इंडिया का ऑटोमोबाइल एरिया भी दुनिया में पहले मुनाफे के मामले में आगे रहेगा। India auto sector
देश भर में ‘मेड इन इंडिया’ कारों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है
केंद्रीय मंत्री ने अपनी बातो को कुछ इस तरह से बताया कि दुनिया के जाने – माने चीन और अमेरिका के बाद भारत दुनिया का तीसरे नंबर पे आने वाला सबसे विशाल कार मार्केट है। आज पूरी दुनिया में ‘मेड इन इंडिया’ कारों की संख्या की बढ़ोतरी होती जा रही है। साल 2023 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए खास रहा, क्योंकि साल-दर-साल निर्यात में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 2023 में भारत का कार निर्यात बढ़कर 6,71,384 यूनिट हो जाएगा।फ्राईडे के दिन देश की प्रथम सीएनजी पावर्ड बाइक बजाज ऑटो फ्रीडम 125 की लॉन्चिंगके अवसर में गडकरी ने दूसरी बार दुनिया की ऑटोमोबाइल जगत की खूब सराहना की। वही यह भी भी बोल दिए कि आने वाले आगे अगले पांच वर्षो में भारत देश का दूसरा सबसे विशाल ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग देश बन जाएगा। India auto sector
एलन मस्क ने रद्द की भारत में निवेश योजना!
एलन मस्क ने इस वर्ष अप्रैल में भारत आने की योजना बनाई थी. बताया जा रहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले हैं। हालांकि, उन्होंने कंपनी के काम का हवाला देते हुए आखिरी वक्त में अपना दौरा रद्द कर दिया। अब हाल ही में ऐसी खबरें आई हैं कि मस्क की टेस्ला भारत में पैसा नहीं लगाएगी। टेस्ला के अधिकारियों ने भारत सरकार से बातचीत बंद कर दी है। मस्क की भारत यात्रा की योजना रद्द होने के बाद से दोनों पक्षों ने बात नहीं की है। कंपनी ने अधिकारियों से कहा कि उसके पास फिलहाल निवेश के लिए धन की कमी है। जिसमे अभी किसी प्रकार से काम नही किया जा सकता है। India auto sector
