stylish Silk Saree :सिल्क की साड़ी की बात हो तो इसका फैशन हमेशा बना रहता है.सिल्क की साड़ी पहनना ज्यादातर महिलाओं के फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन चुका है.लेकिन आपको सिल्क की साड़ी का ध्यान रखना होगा.सिल्क की साड़ी को धोते समय आपको कुछ बातों का ध्यान हमेशा रखना चाहिए नहीं तो आपकी साड़ी खराब हो सकती हैं.
stylish silk saree: रेशमी कपड़े हमेशा चलन में रहते हैं. सिल्की साड़ी की बात करें तो इसका फैशन हमेशा बना रहता है. लेकिन सिल्क की साड़ी का बहुत ध्यान रखने की जरूरत होती है. सिल्क की साड़ी को धोते समय आपको कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपकी साड़ी खराब हो सकती है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है .क्योंकि हम आपको यहां बताएंगे कि आप सिल्क की साड़ी लें.घर में साड़ी धोते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
सिल्क की साड़ी धोते समय इन बातों का रखें ध्यान-stylish silk saree
पहले ये करें-
सामान्य डिटर्जेंट से बार-बार धोने से साड़ी जल्दी खराब हो जाती है. इसलिए सिल्क की साड़ी को एक बार पहनकर नहीं धोना चाहिए.बल्कि 2 से 4-5 बार पहनने के बाद धो लें. साड़ी पर लगे लेबल को जरूर पढ़ें
चरण 1-
अगर आप सिल्क की साड़ी को हाथ से साफ कर रही हैं तो हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें.इसे धोने से पहले एक बाल्टी में पानी भर लें और सिल्क की साड़ी को उसमें भीगने के लिए छोड़ दें.अब 2 घंटे बाद साड़ी को धो लें.
चरण 2-
अब पानी से भरी दूसरी बाल्टी में दो चम्मच सिरका मिलाएं. इसे पानी में अच्छे से मिलाएं और फिर साड़ी को 15 मिनट के लिए भीगने के लिए छोड़ दें.
चरण 3
अब सिल्क की साड़ी को बाल्टी से निकालने के बाद साड़ी को धोने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें आप चाहें तो नो ब्लीच और एंटी-कलर फेड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे साड़ी का रंग बरकरार रहेगा.
चरण 4
अब सिल्क की साड़ी को डिटर्जेंट वाले पानी से निकाल लें और अच्छे से धो लें. इसके लिए अच्छा होगा कि आप बाल्टी में पानी भरकर रिंस करें
इस तरह साड़ी को कवर करें-stylish silk saree
साड़ी को आप किसी कॉटन या muslin कपड़े में लपेट कर रख सकती हैं.इसके लिए आप सॉफ्ट टॉवल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं बाजार में साड़ी बैग भी उपलब्ध हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि सिल्की साड़ी के लिए कॉटन बैग ज्यादा उपयुक्त रहते हैं.पॉलिएस्टर बैग दूसरे फाइबर वाली साड़ियों के लिए ज्यादा सही रहते हैं.ऐसा इसलिए, क्योंकि muslin और कॉटन कपड़े में साड़ी रखने से उनमें किसी तरह का रिएक्शन नहीं होता और उनमें हवा भी पास होती रहती है.stylish silk saree
अब सिल्क की साड़ी को डिटर्जेंट वाले पानी से निकाल लें और अच्छे से धो लें. इसके लिए अच्छा होगा कि आप बाल्टी में पानी भरकर ही रिंस करें . stylish silk saree
ध्यान रखने योग्य बातें-
सिल्क की साड़ियों को कभी भी तेज धूप में न सुखाएं.सिल्क की साड़ी को हमेशा छाया में सुखाएं.