
photo by google
Switzerland: स्विट्जरलैंड में एक बार नीता अंबानी (Nita Ambani) से एक होटल मैनेजर(hotel manager) के साथ काफी लंबे समय तक नोकझोंक(Nokjhonk) हुई थी बताया जाता है कि होटल(hotel) के बिल को लेकर यह बहस की गई थी.
नीता अंबानी (nita ambani) ने स्विट्जरलैंड के एक होटल (hotel)में रुकी हुई थी जहां एक कमरा 2 दिन के लिए बुक था जब होटल (hotel) का कमरा खाली करते हुए नीता अंबानी (nita ambani) ने बिल चुकता करने पहुंची तो होटल मैनेजर ने 60 हजार डॉलर का बिल भुगतान(bill payment) करने का अनुरोध किया तब नीता अंबानी ने कहा कि 60000 डॉलर कैसे हो गया.
नीता अंबानी (Nita Ambani) ने कहा कि मैं होटल में सिर्फ रुकी थी उसके अलावा और कोई चीज इस्तेमाल नहीं किया तो मैनेजर (manager) ने कहा कि कि आपने ऐसा क्यों नहीं किया है आपके सुविधा के लिए सब कुछ वहां किया गया था. Switzerland
फिर भी नीता अंबानी ने 60000 डॉलर देने की बजाए 20000 डॉलर ही होटल का रेंट भुगतान किया था. बताया जाता है कि नीता अंबानी ही तो एक साधारण सी टीचर थी लेकिन अब एशिया के दूसरे उद्योगपति मुकेश अंबानी(industrialist mukesh ambani) की धर्मपत्नी है इसके अलावा वह सेलिब्रिटी में शुमार है उनकी लाइफस्टाइल का हर कोई दीवाना है. Switzerland
यह भी पढ़े — Nita Ambani : प्राइवेट जेट से कीमती है नीता अंबानी का मोबाइल! कीमत जान यकीन करना होगा मुश्किल

यह भी पढ़े — Nita Ambani के कमरे में इस हालत में मिले ब्रिटेन के राजकुमार, उस रात नाराज हो गए थे अंबानी !
