New Delhi Tomato price: मानसून (Monsoon)के दौरान हर जगह हरियाली (Greenery)लेहराती नजर आ रही है इसके के बावजूद टमाटर ‘लाल’ हो रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का असर वैसे हर सब्जियों में पर हो रहा है,पर वही टमाटर (tomato)की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.जहा पर सड़े और बे स्वाद (Taste) टमाटर 40 से 50 मिल रहे है, वही कुछ दिन पहले जो अच्छे बाजार (market) में 30 से 40 रूपये प्रति किलो(kg)बिकने वाला टमाटर आज के डेट में 150 रूपये को पार कर गया था। कुछ जगहों पर यह 100 रुपये तो कुछ जगहों पर 120 रुपये प्रति किलो मिलता है. दिल्ली की कुछ पॉश कॉलोनियों (Posh Colonies) में अच्छी तरह पैक और फ्रेश टमाटर 150 रुपये प्रति किलो बिक्री की जा रही है.वही दूसरी ओर यह भी सुनने में आ रहा है, व्यापारी (Businessman)बोले अभी और होगा ‘लाल’, महंगाई (Dearness) से किचन में होगा हाहाकार।
कहीं पिछले साल की तरह ना हो इस बार
टमाटर को लेकर लोगो में चर्चा कहा जा रहा की पिछले साल इसी सीजन में दिल्ली में टमाटर 200 रुपये प्रति किलो बिका था.जिसके चलते आज लोगों को डर है कि कही इस बार भी टमाटर की कीमत 200 रुपये से भी ज्यादा ना हो जाए दिल्ली के एक शहर आज़ादपुर सब्जी मंडी देश की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी है। इसी मंडी केआजादपुर वेजिटेबल्स ट्रेडर्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री और टमाटर व्यापारी अनिल मल्होत्रा ने कहा,की दिल्ली में टमाटर की खेती नहीं होती है पर टमाटर तो सभी को चाहिए ऐसे में दिल्ली में ज्यादातर टमाटर हरियाणा, बेंगलुरु और हिमाचल और अलग देशो से आते हैं. इसलिए अगर किसी दूसरे राज्य में कुछ होता है तो उसका असर दिल्ली पर पड़ता है और ऐसे इस्तिथि में रेट काफी बढ़ जाता है जिसका डर सभी लोगो में है।Tomato price
पहले गर्मी और वर्षा ने खेल खराब किया
अभी कुछ हफ़्ते पहले की बात है.जिस वक्त काफी गर्मी पड़ी थी और इतनी की उत्तर भारत में खड़े पेड़ों के पत्ते झुलस गये।जिसकी वजह से ना तो अच्छे टमाटर मिल सके और ना ही अधिक फसल हुई पहले गर्मी में टमाटर की फसल बर्बाद हो गई और अब बारिश से भी फसल खराब हो गई है.और यही वजह है की आज रेट बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है इसका वही मल्होत्रा ने कहा कि बारिश के कारण बेंगलुरु से ज्यादा उत्पाद नहीं आ रहा है. ऐसे में हिमाचल से सप्लाई ज्यादा आ रही है। कल बहुत दिनों के बाद बेंगलुरु से भी एक कार आई। आज हिमाचल के टमाटर की कीमत 1400-1800 रुपये प्रति कैरेट रही. एक कैरेट में 25 किलो टमाटर आते हैं. ऐसे में टमाटर की कीमत 50 से 60 रुपये प्रति किलो थी. वहीं, बेंगलुरु से वाहन भाड़ा अधिक महंगा है। आज इसका रेट 1800 रुपये प्रति कैरेट था, यानी इसका थोक भाव 80 रुपये प्रति किलो रहा।Tomato price
और भी बढ़ सकते हैं टमाटर के रेट
टमाटर व्यापारी अनिल मल्होत्रा ने कहा कि पूरे मानसून में सब्जियों की कीमतें ऊंची रहेंगी क्योंकि इस मौसम में कम वाहन दिल्ली पहुंच रहे हैं।जिसकी वजह से यहाँ बहुत कम और कीमतें भी बढ़ी हैं,आम दिनों में दिल्ली की सभी मंडियों में करीब 100 से अधिक ट्रक टमाटर आते हैं, लेकिन इस वक्त करीब 50 ट्रक ही आ रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में टमाटर का थोक भाव 2000 रुपये प्रति कैरेट यानी 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकता है. यानी टमाटर की खुदरा कीमत 150 रुपये तक पहुंच सकती है. टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों की कीमतें भी बढ़ी हैं और पूरे मानसून के दौरान ऐसी ही रहने की आशा जताई जा रही है।।जिससे लोगो में अफ़रा तफ़री मची है।Tomato price
