Election 2023 : छत्तीसगढ़ में चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. 15 अगस्त की रात करीब 12:30 बजे कांग्रेस ने उम्मीदवारों को टिकट देने के लिए अपनी पहली बैठक की. प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रत्याशियों के टिकट को लेकर अहम घोषणा की है. देर रात हुई बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, चुनाव समिति और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत मौजूद रहे.
Election 2023 : पहली बैठक में दावेदारों की चयन प्रक्रिया तय की किया गया है . प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि किसी भी वरिष्ठ नेता या पार्टी सदस्य को चुनाव लड़ना स्वीकार नहीं किया जाएगा, बल्कि उम्मीदवारों को 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में टिकट के लिए आवेदन करना होगा।
इसके साथ ही कुमारी शैलजा ने कहा, उम्मीदवार को पार्टी और नेतृत्व के प्रति निष्ठावान होना चाहिए और दूसरे नंबर पर जीतने वाला उम्मीदवार होना चाहिए. बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि पिछले चुनाव में पीसीसी अध्यक्ष रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सीएलपी लीडर रहे टीएस सिंहदेव ने अपने अनुभव साझा किये.Election 2023
Also Read – Right size bra : सही साइज और कंफर्ट ब्रा ऐसे चुनें, जाने खास टिप्स
Also Read – Oops moment : Taapsee Pannu रैंप में हुई उप्स मूमेंट की शिकार, दिखा बेहद प्राइवेट पार्ट