Blind murder सिंगरौली : निवास चौकी क्षेत्र के पापल गांव में घर के बाहर सो रहे एक अधेड़ की निर्मम हत्या कर दी गई. रात एक बजें से पांच बजें के बीच अज्ञात हमलावरों ने अधेड़ के सिर को पत्थर से कूंचकर हत्याकांड को अंजाम दिया हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं सरई पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक निवास चौकी क्षेत्र के पापल गांव निवासी राम प्रसाद साहू (48) पिता प्रेमलाल साहू घर के बाहर सो रहा था। जहां शनिवार की रात अज्ञात हमलावरों ने पत्थर से सिर कूंचकर निर्मम तरीके से हत्या कर फरार हो गए। रविवार सुबह जब पत्नी गुड़िया उठीं तो देखा कि खटिया से करीब 10 फिट दूर पर पति का खून से सना शव पड़ा था. पति के सिर पर भी पत्थर मारने के निशान थे. पत्नी की चीख-पुकार सुनकर घरवालों सहित आस पड़ोस के लोग इक्कठा हो गए। और निवास चौकी पुलिस को सूचना दी। Blind murder
जहां मौके पर सरई सरई थाना प्रभारी मनोज सिंह और निवास चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हत्या क्यों और किसने की, अभी यह स्पष्ट नहीं है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक का पुत्र तीन साल पहले सुसाइड कर लिया था। स्थानीय सूत्रों की माने तो हत्या प्रेम प्रसंग से जोड़ा जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। Blind murder
सरई थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि घटना बेहद ही गंभीर है.अधेड़ की देर रात पत्थरों से कूंचकर हत्या की गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि हत्याकांड में किसी नजदीकी का हाथ है. पुलिस को घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य मिले हैं. वहीं पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। सम्भवतः जल्दी पुलिस द्वारा इस घटना का खुलासा कर सकतीं हैं। Blind murder