सिंगरौली 22 अक्टूबर। चितरंगी थाना क्षेत्र के ओड़ांगी गांव स्थित गड़ई टोला के कुएं में 18 अक्टूबर को एक युवक का शव मिला था। पुलिस शव का शिनाख्त कराते हुये हत्या की आशंका मानकर विवेचना शुरू की। जिसमें पुलिस का शक सही निकला और इस अंधी हत्या की गुत्थी को पुलिस सुलझाने का दावा की है। युवक की हत्या उसी के प्रेमिका ने गला दबाकर की थी।
चितरंगी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव से मिली जानकारी के अनुसार बीते 18 अक्टूबर को सूचना मिली कि ग्राम ओड़ागी गांव के गड़ई टोला रामलखन कोल के कुएं में अज्ञात एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चितरंगी पुलिस व एएफएसएल टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। जहां शव को बरामद कर बारीकी से निरीक्षण कर मर्ग कायम कर जाँच एवं शव की शिनाख्त कराने की कार्रवाई शुरू की गई। इसी बीच जानकारी मिली कि मृतक कि पहचान रामकुमार कोल पिता लक्षन कोल उम्र 21 वर्ष निवासी बरगवां थाना गढ़वा के रुप में हुई। वही एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन व एएसपी शिव कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण एवं एसडीओपी प्रभारी चितरंगी केके पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरेन्द्र यादव ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 103,238 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया इस दौरान पुलिस ने कई संदेहियों से गहन पूछतांछ भी की थी। जिसमें पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे और संदेही महिला को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जाने लगी। अंतत: आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पति-पत्नी ने शव को कुएं में लगाया था ठिकाना
मौत होने के पश्चात अपने पति फूलकुमार को सूचना दी। तब फूलकुमार ने उसकी लाश को कुआं में फेक दिया तथा उसके मोबाईल को तोड़कर फेक दिया व रस्सी के कुछ भाग को जला दिये। गीता देवी द्वारा मृतक रामकुमार कोल का मोबाईल फोन टूटी हालत में, रस्सी काटने का पहसूल तथा जली हुई रस्सी का भाग तथा रस्सी बरामद करा दी है। दोनों आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्रवाई में उनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव थाना प्रभारी चितरंगी, सउनि उमेश तिवारी, मनीष सेन, प्रआर लक्ष्मीकान्त मिश्रा, आर भैयालाल यादव, नन्दलाल यादव, आशिष पाल, सुदर्शन चौहान, शिवकुमार पटेल, जितेन्द्र तिवारी, सुभाष पाल, नूर आलम, महिला आर मांगी सोलंकी, सैनिक बुद्धसेन यादव व सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सोते समय रस्सी से प्रेमी का दबाया था गला
इस दौरान पुलिस को विवचेना के दौरान घटना स्थल पर पाये गये साक्ष्य के आधार पर संदेह की सूई गीता देवी पति फूलकुमार कोल उम्र 24 वर्ष पर घूमी और महिला से कड़ी पूछतांछ की गई। महिला ने बताया कि मृतक रामकुमार कोल पिता लक्षन कोल के साथ उसका प्रेम संबध था। तीन माह पूर्व उसका पति जब भोपाल मजदूरी करने चला गया तब रामकुमार कोल उससे मिलने आया करता था। जहां 14 अक्टूबर को दिन में घर में रूका रहा शायं को रामकुमार के घर वालों द्वारा फूल कुमारी को छोड़ने और दूसरी जगह शादी करने की बात को लेकर मनमुटाव होने पर रामकुमार कोल को सोते समय रस्सी से गला दबा कर मार डाला।