Illegal sand सिंगरौली।माड़ा क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन के साथ शराब व गांजा का कारोबार जोरो पर चल रहा है। माड़ा पुलिस अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही असमर्थता जाहिर कर रही है। जिससे रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है। ग्रामीण लोगो मे रेत माफियाओं की धमा चौकड़ी से आक्रोश का माहौल है।
बताया जाता है कि जिले के माड़ा थाना अंतर्गत स्थित नदी-नालो से बड़े पैमाने पर अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में रेत चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। साथ ही अवैध शराब व गांजा कारोबार जगह-जगह पान की गुमटियों व किराना दुकान की आड़ में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शाम ढलते ही रेत माफिया सक्रिय हो जाते हैं। नदी-नालो से लेकर गांव-गांव तक टै्रक्टरों की धमा-चौकड़ी बढऩे लगती है। जो देर शाम तक जोर पकड़ लेती है। Illegal sand
बताया जाता है कि इन दिनो दो से ढाई हजार प्रति ट्राली की दर से रेत की बिक्री की जा रही है। माड़ा पुलिस द्वारा रेत माफियाओं को खुला संरक्षण मिल रहा है। जिससे क्षेत्र में रेत माफियाओं के हौसले बुलंदी पर है। बताया जाता है कि क्षेत्र की ऐसी कोई नही व नाला नही बची है,जहां रेत माफिया की वक्र दृष्टि नही पहुंची है। जिस नाला-नदी में थोड़ी सी भी रेत दिखाई पड़ती है,वहां दूसरे दिन उत्खनन करने से नही चुकते। Illegal sand
खनिज सम्पदाओ पर इंट्री फीक्स
बताया जाता है कि माड़ा थाना क्षेत्र पूरी तरह से खनिज सम्पदाओ से भारी पड़ रहा है। कहीं भी नजर दौड़ाओ हर तरफ रेत,बोल्डर,गिट्टी व मुरूम प्रचूर मात्रा में उपल्बध है। क्षेत्र से रेत उत्खनन व परिवहन करने वाले वाहनो खासतर टै्रक्टरो की थाना में इन्ट्री वसूली होती है। जिससे थाना की मर्जी के बीना पत्ता भी नही खडकता है। इसके बावजूद क्षेत्र में अवैध रेत उतखनन एवं परिवहन करने वाले टै्रक्टरों की धमा चौकड़ी कैसे संभव है। Illegal sand
कार्यवाही के नाम पर महज कोरमपूर्ति
पुलिस विभाग के मुखिया द्वारा जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर पाबंदी लगाने सख्त कार्रवाई के आदेश दिये है। इसके बाद भी माड़ा पुलिस अवैध कारोबारियों पर कार्रवाह नही कर पा रही है। जिससे क्षेत्र के लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है कि माड़ा पुलिस और अवैध रेत कारोबारियों के बीच सांठगांठ है। अवैध कारोबारियों के कारोबार दिन दूगुना रात चौगुना कैसे बढ़ रहा है। पुलिस द्वारा कभी कभार कार्यवाही कर सिर्फ कोरमपूर्ति किया जा रहा है। Illegal sand
एसपी से कार्रवाही की मांग माड़ा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करने वालो पर अंकुश लगाने क्षेत्र के लोगो ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाही की मंाग की है। लोगो का कहना है कि वन क्षेत्र व राजस्व क्षेत्र में स्थित नदी-नालो से बड़े पैमाने पर हो रही रेत उत्खनन व परिवहन को समय रहते नही बंद किया गया तो नदी,नालो का स्वरुप बिगड़ता जायेगा। जिससे अवैध उत्खनन व परिवहन पर समय रहते रोक लगायी जानी चाहिए।